चोर ने थैला काटकर चुराए 50 हजार रू, मामला दर्ज।
खरखौदा/सोनीपत-सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002
खरखौदा के गाँव
चोर ने थैला काटकर चुराए 50 हजार रू, मामला दर्ज।
खरखौदा/सोनीपत-सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002
खरखौदा के गाँव मटिण्डू निवासी हिमचन्द्र पुत्र सुधन सिहँ ने खरखौदा थाना को शिकायत देते हुए बताया कि 21 मार्च मंगलवार को स्टेट बैंक खरखौदा से 50 हजार रू निकलवाए, जिसके बाद उसने अपने पैसे, बैंक पासबुक और अपना चश्मे को एक कपड़े के थैले में डालकर साइकिल के हैंडल से बांध दिए, और साईकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहा था।
इस दौरान जब वो दिल्ली चौक के पास कुछ सामान खरीदने के लिए रुका तो उसने देखा कि उसका कपड़े का थैला नीचे से कटा हुआ था। और उसके 50 हजार रू, बैंक पासबुक और चश्मा किसी अज्ञात चोर ने चुरा लिया। फिलहाल हिमचन्द्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर जाँच शुरू कर दी हैं।