logo

बिरला इंटरनेशनल स्कूल क्रिकेट पिच का उद्घाटन। खरखौदा/सोनीपत-सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002 सोमवार को खरखौदा

बिरला इंटरनेशनल स्कूल क्रिकेट पिच का उद्घाटन।

खरखौदा/सोनीपत-सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

सोमवार को खरखौदा के रोहतक रोड पर स्थित बिरला इंटरनेशनल स्कूल में क्रिकेट पिच का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जाने माने सुप्रसिद्ध क्रिकेट कोच श्रवण कुमार ने शिरकत की।

इस उद्घाटन समारोह में स्कूल चेयरमैन कुलदीप दहिया, कार्यकारी अधिकारी सिकंदर दहिया, निदेशक प्रवीण कुमार डागर, प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा तथा समस्त अध्यापकगण सम्मिलित रहे।

चेयरमैन कुलदीप दहिया ने पुष्पगुच्छ दे कर बिरला स्कूल के प्रांगण में आने पर क्रिकेट कोच श्रवण कुमार का स्वागत किया। क्रिकेट कोच श्रवण कुमार अपने समय के बेहतरीन क्रिकेटर रहें हैं।

उन्होनें DESU, बिजली विभाग, दिल्ली में भी अपनी सेवाएँ दी हैं | बिरला स्कूल मे पहुचें श्रवण कुमार ने सभी को प्रेरित करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने अपनी सेवाएं जारी रखते हुए भी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्रशिक्षण देना जारी रखा तथा उनके द्वारा प्रशिक्षित विद्यार्थियों ने भारतीय क्रिकेट टीम में सम्मिलित होकर पूरे देश का नाम रोशन किया है।

भारतीय टीम के जाने माने तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी श्रवण कुमार द्वारा प्रशिक्षित किए गए हैं । चेयरमैन कुलदीप दहिया ने बताया कि उनका सपना है कि खरखौदा में रहने वाले सभी बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं मिले जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में बच्चें उन सुविधाओं से लाभान्वित होकर अपना, अपने माता पिता तथा इसके साथ साथ अपने देश का नाम रोशन कर सके।

श्रवण कुमार ने बिरला स्कूल की प्रशंसा करते हुए बताया कि उनको खुशी हैं कि बिरला स्कूल अपने आस-पास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले सभी विद्यार्थियों को शिक्षा व खेलों के साथ साथ नृत्य, गायन, वादन, चित्रकारी, रोबॉटिक इत्यादि जैसी सुविधाएं मुहैया करा कर एक बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है।

24
2130 views
  
1 shares