logo

*नदी एम्बुलेन्स का लोकार्पण हुआ* *म.प्र. शासन में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विकास विभाग मंत्री एवं अलीराजपुर

*नदी एम्बुलेन्स का लोकार्पण हुआ*

*म.प्र. शासन में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विकास विभाग मंत्री एवं अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव एवं गणमान्यजन ने किया लोकार्पण*



अलीराजपुर, 18 मार्च 2023 - आईआरसीटीसी द्वारा सीएसआर फंड से प्रदाय एवं नर्मदा समग्र द्वारा संचालित नदी एम्बुलेन्स का लोकार्पण कार्यक्रम ग्राम ककराना में आयोजित हुआ। लोकार्पण कार्यक्रम में म.प्र. शासन में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विकास विभाग मंत्री एवं अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, राज्यसभा सांसद श्री सुमेरसिंह सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, आईआरसीटीसी के जीजीएम श्री संदीप त्रिवेदी, आईआरसीटीसी के स्वतंत्र निदेशक श्री विनय कुमार शर्मा, इन्दौर संभागायुक्त डाॅ. पवन शर्मा, भारतीय रेडक्रास सोसायटी के महासचिव श्री प्रदीप त्रिपाठी, नर्मदा समग्र के अध्यक्ष श्री राजेष दवे उपस्थित थे। उन्होंने नदी एम्बुलेन्स का पूजन कर लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने कहा नर्मदा समग्र के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्र के व्यक्तियेां को जोडकर नदी संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण सहित परमार्थ का पुनित कार्य किया जा रहा है। उन्होेंने क्षेत्र का स्वास्थ्य इंडेक्स निर्मित करने के निर्देष दिए। उक्त इंडैक्स में स्वास्थ्य के विभिन्न पेरामीटर समाहित किये जाए। प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने सीएसआर मद से एक नवीन एम्बुलेन्स प्रदान करने, 10 ऑक्सीजन सिलेन्डर सहित अन्य अत्यावश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने संबंधित उपकरण प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा उक्त प्रयास आपदा प्रबंधन में सहयोगी बन सकेंगे। उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य अभियानांे में नदी एम्बुलेन्स टीम को आवश्यक सहयोग देते हुए क्षेत्रवासियों को विभिन्न शासन की येाजनाओं से जोडने और लाभान्वित करने हेतु समग्र प्रयासों की बात कही। उन्होंने क्षेत्र की क्राइसिस कमेटी एवं क्षेत्रवासियों से सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया। उन्होंने कहा नर्मदा समग्र का प्रयास जल, वन, पर्यावरण, बेहतर स्वास्थ्य, जैव विविधता को बढाने के प्रयास में क्षेत्रवासी सहभागिता बनें। कार्यक्रम को राज्यसभा सांसद श्री सुमेरसिंह सोलंकी ने संबोधित करते हुए कहा नर्मदा समग्र के माध्यम से श्री अनिल माधव दवे के देखे हुए सपने को पूरा किया जा रहा है। रेडक्राॅस के महासचिव श्री प्रदीप त्रिपाठी ने स्व.श्री अनिल माधव दवे की सोच और नर्मदा समग्र के माध्यम से किये जा रहे कार्र्याे का उल्लेख किया। उन्होंने रेडक्राॅस के माध्यम से 1200 हाईजीन कीट, 100 कीचन सेट, नदी एम्बुलेन्स का एक वर्ष के संचालन का व्यय वहन करने की बात कही। उन्होंने कहा सिकलसेल, एनीमिया एवं थैलिसीमिया जांच के लिए जिले को ढाई लाख रूपये का फंड रेडक्राॅस को उक्त तीनों बिमारियों के प्रभावितों के इलाज, रक्त उपलब्धता हेतु व्यय के लिए प्रदान करेगा। उन्होंने आह्वान किया कि प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षित किया जाए जिससे क्षेत्रवासियों को सहयोग मिल सके। कार्यक्रम को श्री विनय कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया। श्री संदीप त्रिवेदी ने भी संबोधित किया। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी, सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती खरत, श्री रायसिंह भयडिया, रेडक्राॅस समिति सदस्य श्री किषोर शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में नर्मदा समग्र के श्री कार्तिक सप्रे ने नर्मदा समग्र एवं नदी एम्बुलेन्स के माध्यम से पहुंचाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं एवं रेवा सेवा केन्द्र के माध्यम से किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में नर्मदा समग्र के माध्यम से जुडे सरपंच, ग्रामीणजनों का स्वागत किया गया। अतिथिगण का स्वागत प्रतिक चिन्ह भेंट कर किया गया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां नर्मदा एवं स्व. श्री दवे के चित्र पर पुष्पमाला एवं दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम में बडी संख्या में गणमान्यजन, ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे। आभार श्री मनोज जोषी ने माना।



...............

0
1503 views