logo
logo
(Trust Registration No. 393)
aima profilepic
Dileep rajak
All India Media Association
1
739 views    0 comment
0 Shares

*दूरबीन द्वारा पिटाशय का सफल ऑपरेशन जावरा मे पाटीदार हॉस्पिटल से मिली ज़िंदगी*
रतलाम जिले के जावरा में पिछले वर्ष से संचालित सर्व सुविधा युक्त पाटीदार मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल जो भीमाखेड़ी फाटक महू नीमच रोड पर स्थित है। हॉस्पिटल द्वारा वरिष्ठ व अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने जावरा में एक महिला के पित्ताशय का ऑपरेशन दूरबीन द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। आपको बता दें कि जावरा निवासी महावीर कॉलोनी में रहने वाली महिला शमीन बी उम्र 45 वर्षीय बहुत समय से इनके पेट में सूजन व दर्द की समस्या आ रही थी प्रारंभिक जांच के आधार पर परिजनों को डॉक्टर द्वारा बताया गया कि पथरी है व इनके पित्ताशय का ऑपरेशन करवाना पड़ेगा। आपको अहमदाबाद, उदयपुर जाना होगा। यह ऑपरेशन दूरबीन द्वारा होगा। मरीज जावरा निवासी है इसलिए परिजन द्वारा मरीज के इलाज हेतु पाटीदार मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल मैं संपर्क किया गया। हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम द्वारा बताया गया कि आप के मरीज का ऑपरेशन जावरा में ही हमारे हॉस्पिटल में हो जाएगा जो कि दूरबीन प्रक्रिया द्वारा संपन्न होगा मरीज को यह बात सुनकर आश्चर्य लगा कि जावरा जैसे छोटे शहर में दूरबीन पद्धति द्वारा ऑपरेशन हो पाना संभव होगा या नहीं, मरीज का कहना था कि कहीं आप बड़ा सा चिरा लगाकर ऑपरेशन तो नहीं करेंगे। पाटीदार हॉस्पिटल टीम द्वारा मरीज के इस तनाव व संशय को दूर करते हुए सफल ऑपरेशन किया गया जो जावरा जैसे छोटे शहर में बहुत बड़ी उपलब्धि है। वही मरीज को नियत समय में ऑपरेशन पूर्ण कर परिजनों से मुलाकात करवाई तथा स्वस्थ होने पर मरीज की छुट्टी की गई। पाटीदार हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर दिनेश पाटीदार द्वारा बताया गया कि जावरा व आसपास के क्षेत्रों के लोगों को इस तरह की किसी भी प्रकार के बड़े व छोटे ऑपरेशन के लिए बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। अब आपके शहर जावरा में ही पाटीदार मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में सभी प्रकार के दूरबीन द्वारा ऑपरेशन रियात दरों पर किए जाते है तथा सफलता पूर्वक संपन्न होते हैं इस सफल पित्ताशय के ऑपरेशन में डॉक्टर टीम में डॉक्टर प्रियांश चेलावत MBBS MS लेप्रोस्कोपिक एनेस्थेटिक, डॉ, अयाज खान, डॉ, राकेश पाटीदार, ओटी टीम अरुण, वीरेंद्र, मनीष आदि का सराहनीय योगदान रहा। जावरा जैसे छोटे शहर में यह एक बड़ी उपलब्धि है। मरीज के परिजनों ने हॉस्पिटल के बारे में बताया कि हमे विश्वास नही होता कि इतनी जटिल समस्या को बड़ी आसानी से इस हॉस्पिटल ने समाधान करके दिया है। आज हमारे मरीज को किसी भी तरह की कोई समस्या नही है वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। हम मरीज को लेकर बहुत डर गए थे यंहा तक कि बाहर दिखाया भी था तो उन्होंने इंदौर, उदयपुर, अहमदाबाद आदि शहरों का सुझाव दिया था। लेकिन जब हमने पाटीदार मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल जावरा में संपर्क किया तो हमारी सारी समस्याओं का समाधान मिल
। आपको बता दे कि 3 मार्च को भी 1 किलो वजन की बच्चे दानी की गठान का सफल ऑपरेशन भी इसी हॉस्पिटल ने किया था।
जिला - रतलाम

..........
1
0 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

अनुपयोगी बोरवेल को लोहे के ढक्कन से बंद करे, अन्यथा दंडनीय कार्यवाही होगी
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
कलेक्टर लवानिया ने जारी किए धारा 144 में आदेश
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
✍️ रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन राजधानी भोपाल मध्यप्रदेश
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भोपाल अविनाश लवानिया ने धारा 144 के तहत आदेश जारी कर भोपाल जिले में अनुपयोगी एवं खुले नलकूपों बोरवेल को लोहे के मजबूत ढक्कन से नट बोल्ट से मजबूती के साथ बंद करने के लिए कहा है। आदेश में कहा गया है कि ऐसे बोरवेल जिनमें मोटर नहीं डाली गई है और बोरवेल को किसी भी प्रकार के कैप से बंद नहीं किया है तो संबंधित क्षेत्र के कार्यपालिका मजिस्ट्रेट क्षेत्र का भ्रमण कर उक्त व्यवस्था को करवाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर लवानिया ने निर्देश जारी किए हैं कि उक्त आदेश अति आवश्यक है इस पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित हो। उन्होंने आदेश सभी एसडीएम, राजस्व कार्यालय, थानों में नोटिस बोर्ड पर लगवाए जाने के लिए कहा है। उक्त जारी किए आदेश के उल्लंघन पर धारा 188 में दंडनीय कार्रवाई की जाएगी।

..........
1
407 views    0 comment
0 Shares

*̲पापा की परी ने लिखा, सर एक लोटा जल शिवजी को चढ़ाया है, अब आपकी जिम्मेदारी है पास करना*̲

अजब-गजब नोट्स लिखे बच्चों ने कॉपियों में
सर, मैं आपकी बेटी जैसी, मुझे पास कर देना, कॉपियों में बच्चों ने लिखे कई कमेंट्

रतलाम. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की कक्षा 10वीं 12वीं की कॉपियों की जांच का कार्य मूल्यांकन केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुरू हुआ। पहले दिन कई तरह के रोचक नोट्स कॉपियों में बच्चों के हाथ लिखे हुए मिले। किसी ने लिखा सर, आपकी भी बेटी होगी, मैं भी बेटी जैसी हूं, प्लीज पास कर देना तो किसी ने भगवान की कसम देकर गुहार की है।

हाईस्कूल हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2023 के प्रथम समूह का मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ। हाईस्कूल की 33548 व हायरसेकेण्ड्री की 38087 उत्तरपुस्तिकाएं जांच के लिए आई है। मूल्यांकन के पहले दिन हाईस्कूल के हिंदी एवं संस्कृत विषय तथा हायर सेकेण्ड्री के अंग्रेजी, भौतिक शास्त्र, जीवविज्ञान, राजनीति, अर्थशास्त्र एवं कृषि की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच 62 शिक्षकों ने की। इससे पहले कॉपी जांच के नियम समझाए गए।
ये भी लिखा कॉपी में
सर, परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है, प्लीज पास कर देना।
आपकी भी बेटी होगी, मैं बेटी जैसी ही हूं, पास कर देना।
सर घर में कमाने वालों में सिर्फ मां है। सभी को मुझसे उम्मीद है। जितना लिखा उसमें नंबर पूरे देना।

सर आपको कसम, पास कर देना, हनुमान जी आपको सब कुछ देंगे।
सर एक लोटा जल शिवजी को चढ़ाया है, अब आपकी जिम्मेदारी है पास करना ही होगा।

यह रहे मौजूद
जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा एवं मूल्यांकन अधिकारी सुभाष कुमावत प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय ने सभी परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया। सहायक मूल्यांकन अधिकारी डॉ. पूर्णिमा शर्मा, माया मौर्य, शरद शर्मा, यशस्वी वर्मा, विशेष सहायक मूल्यांकन अधिकारी डॉ. ललित मेहता, डॉ. ज्योति चावला, दिव्या मल्ल, खुशबू शुक्ला उपस्थित थे।

..........
5
1191 views    0 comment
0 Shares

अनूपपुर: फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप में बालयोगी लक्ष्मणदास को राजस्थान में गिरफ्तार, भेजे गये जेल

फर्जी वसीयत बना ट्रस्ट की संपत्ति हड़पने के प्रयास में राजस्थान पुलिस ने बालाजी के रमेश्वारदास की शिकायत पर महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास बर्फानी धाम अमरकंटक को करौली जिले टोडामिल थाने की पुलिस अमरकंटक से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई और शुक्रवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
टोडामिल थाने से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के करौली जिले के ग्राम बालाजी में बर्फानी बाबा की सम्पत्ति के कूटरचित दस्तारवेज बनाकर हड़पने की शिकायत रमेश्वरदास ने वर्ष 2020-21 में किया था, जिस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467,468, 471,120 बीआईपीसी की धाराओं पर मामला पंजीबद्ध कर जांच की शुरुआत की गई। मामले की जांच पूरी होने के बाद टोडामील थाने की पुलिस ने कई बार बालयोगी लक्ष्मणदास बुलाया, किंन्तु वे उपस्थित नहीं हुए।

इसके बाद गुरुवार को टोडामिल थाने की पुलिस ने महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास बर्फानी आश्रम अमरकंटक से गिरफ्तार किया और अपने साथ राजस्थान ले गई। शुक्रवार को उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार अमरकंटक बर्फानी आश्रम के महामंडलेश्वर बालयोगी लक्ष्मणदास पर राजस्थान के टोडाभीम थाने में फर्जी वसीयतनामा का केस पंजीबद्ध कर जांच की गई, जिसमें पता चला कि लक्ष्मणदास द्वारा बर्फानी ट्रस्ट के निर्माता व कर्ताधर्ता बर्फानी बाबा की मृत्यु पश्चात वर्ष 2020-21 में कूट रचित तरीके से वसीयतनामा अपने नाम पर तैयार कर बर्फानी ट्रस्ट के आश्रम पर अपना कब्जा जमाने लगा, जिस पर बर्फानी ट्रस्ट के सदस्य रमेश्वरदास द्वारा राजस्थान के टोडामिल थाने में मामला पंजीबद्ध कराया गया। जांच के दौरान राजस्थान पुलिस ने राजेंद्रग्राम निवासी स्टांप वेंडर से संपर्क कर कूट रचित तरीके से बनाए गए दस्तावेजों की छानबीन कर फर्जी दस्तावेज की सूची तैयार की जिसमें वसीयतनामा में लगाए गए दस्तावेज फर्जी पाए गए, राजस्थान पुलिस द्वारा फर्जी वसीयतनामा और दस्तावेजों के आधार पर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेकर अमरकंटक आई जहां गुरुवार को देर शाम लक्ष्मणदास बालयोगी को गिरफ्तार कर राजस्थान ले गई।
अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि कूटरचित वसीयतनामा अपने नाम पर तैयार करने के अरोप में राजस्थान के टोडामिल थाने में मामला पंजीबद्ध था, जिसे राजस्थान पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

..........
2
0 views    0 comment
0 Shares

*मध्य प्रदेश केसरी श्री हुकुम चंद जी यादव के स्मृति में मध्य प्रदेश मीडिया संघ ने मध्य प्रदेश के पत्रकारों को किया सम्मानित*

खंडवा(mp जनक्रांति न्यूज़)
शाहिद शाह

( खंडवा )मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वाधान में आज रविवार को गौरी कुंज सभा ग्रह में प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मान मैं मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ द्वारा खंडवा जिले के पत्रकारों को मध्य प्रदेश केसरी रहे है एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री हुकुमचंद जी यादव की स्मृति में निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जयवंत ठाकरे जी एवं जिलाध्यक्ष श्याम शुक्ला जी सहित जिला महामंत्री दीपक चावरे के नेतृत्व में सभी बाहर से पधारे वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित कर उनके साथ सहा भोज भी किया गया। इस उपलक्ष में खंडवा की महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव जी पंधाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीराम दागोडे वरिष्ठ नेता परमजीत सिंह नारंग शहीद समाजसेवी एवं पत्रकार के अलावा भाजपा प्रवक्ता सुनील जैन प्रमुखता से उपस्थित रहे वहीं खंडवा की धरती पर पधारे अन्य जिलों से आए पत्रकार बंधुओं के साथ उन्होंने साह भोज कर स्वादिष्ट व्यंजन का लुफ्त उठाया। इस अवसर पर पत्रकार श्री आसिफ सिद्दीकी, श्री प्रमोद सिंहा, श्री उमेश रेवलिया, श्री दीपक चावरे, समाजसेवी श्री रितेश गोयल श्री अनवर मंसूरी ,श्री विशाल नकुल ,श्रीमनीष गुप्ता, श्रीसंजय चौबे श्री भोपाल सावनेर ,श्री राजेश तेजी, श्री कन्हैया मंडलोई, श्री मनीष बलराम ,श्री भवानी प्रसाद शर्मा ,ललित दुबे, श्रीरोमी सलूजा ,सोभाराम निषोद श्रीमती,हर्षा ठाकुर, एवं कर्मवीर विद्यापीठ से श्री संजीव भट्ट ,के साथ अन्य पत्रकारिता से जुड़े विद्यार्थी उपस्थित हुए मंच का संचालन श्री संजीव भट्ट द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त किया गया। अंत मैं सब का आभार माना गया।

..........
0
0 views    0 comment
0 Shares

*स्विट्जरलैंड नहीं, कश्मीर नहीं, ये मध्यप्रदेश का शहर डिंडोरी है, ओलावृष्टि के बाद सामने आया नजारा*


मौसम कब बदल जाये किसी को कुछ सही से पता नहीं रहता है हां कुछ हद तक मौसम विभाग इसको समझ सकता है। लेकिन हाल ही के कुछ दिनों में देखा गया है कि बिन मौसम बरसात, बाढ़ आदि आ जाती है। लेकिन कभी-कभी इन चीजों से कुछ ऐसी तस्वीर सबके सामने आती है, जो सभी का दिल लूट लेती है। हाल ही में देश के कुछ राज्य से ऐसे फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है।
एक बहुत ही दुर्लभ मौसम की घटना में, मध्यप्रदेश के डिंडोरी में भारी ओलावृष्टि देखी गई है जो शहर को सफेद रंग में ढकने के लिए पर्याप्त है। स्थानीय लोगों ने रविवार दोपहर हुई ओलावृष्टि के वीडियो और तस्वीरें ट्वीट की हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “सड़कें सफेद हो जाती हैं। यह स्विट्जरलैंड नहीं है। यह हमारा डिंडोरी जिला है#ओलावृष्टि हुई"।

जबकि कई लोग अजीब मौसम से चकित थे और डिंडोरी की तुलना कश्मीर या स्विट्जरलैंड से करते थे, यह बताया गया था कि ओलावृष्टि से इस क्षेत्र में व्यापक फसल क्षति हुई है। बेमौसम बारिश ने गेहूं, मटर, चना और मसूर आदि की खेती करने वाले किसानों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। लगभग सभी फसल कटने के लिए पूरी तरह तैयार थी। पर बारिश की टेढ़ी नजर ने सब बर्बाद कर दिया। खेतो मे जलभराव, किसान परिसान, फसल बर्बाद,

..........
0
0 views    0 comment
0 Shares

..........
0
0 views    0 comment
0 Shares

..........
0
0 views    0 comment
0 Shares

*कोको लालीपुर, पड़रिया सहित अन्य ग्रामों में गिरे ओले*

*फसलों को खेत से खलिहान तक हुआ नुकसान*


मंडला:- जिले में 2 दिनों से रुक रुक कर हो रही रिमझिम बारिश आज 19 मार्च को अपने पूरे शबाब में थी। मंडला जिले के बिछिया तहसील के बहुतायत ग्रामों में तेज़ बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई । जिससे आम जनमानस, पशु पक्षी प्रभावित हुए हैं। गेहूं ,चना, मटर, मसूर सहित खरीफ फसल को प्रभावित गांवों में खेत में लगी,कटी,और खलिहान पहुंची फसल को भारी क्षति हुई हैं। बिछिया तहसील के अंतर्गत ग्राम कोको, घूरवाडा, लालीपुर,,गुडली सहित ग्रामों में जमकर ओलावृष्टि हुई , समीपवर्ती जंगल, खेतों , खलिहान,घर आंगन में बर्फ की चादर बिछ गई ।

बैमौसम हुई इस आफत की बारिश में भुआबिछिया नगर सहित औरई , दानीटोला , मेंढ़ा, घुटास, मोतीनाला, मंगली, आदि क्षैत्र में रविवार की शाम 3 बजे से शाम 7 बजे तक हल्की से भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। वहीं शनिवार सुबह बारिश के बाद मौसम साफ रहा। रविवार की सुबह की शुरुआत साफ मौसम से हुई दोपहर में घने बादल और शाम 3 बजें से बारिश और ओलावृष्टि हुई। जिससे प्रभावित गांवों में फसले खराब हुई, मवेशी पक्षी भी घायल हो गए। पक्षियों के घोंसले उजड़ गए,कई पक्षी काल के गाल में समां गए।

..........
0
0 views    0 comment
0 Shares

*मध्य प्रदेश केसरी श्री हुकुम चंद जी यादव के स्मृति में मध्य प्रदेश मीडिया संघ ने मध्य प्रदेश के पत्रकारों को किया सम्मानित*


( खंडवा )मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वाधान में आज रविवार को गौरी कुंज सभा ग्रह में प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मान मैं मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ द्वारा खंडवा जिले के पत्रकारों को मध्य प्रदेश केसरी रहे है एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री हुकुमचंद जी यादव की स्मृति में निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जयवंत ठाकरे जी एवं जिलाध्यक्ष श्याम शुक्ला जी सहित जिला महामंत्री दीपक चावरे के नेतृत्व में सभी बाहर से पधारे वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित कर उनके साथ सहा भोज भी किया गया। इस उपलक्ष में खंडवा की महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव जी पंधाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीराम दागोडे वरिष्ठ नेता परमजीत सिंह नारंग शहीद समाजसेवी एवं पत्रकार के अलावा भाजपा प्रवक्ता सुनील जैन प्रमुखता से उपस्थित रहे वहीं खंडवा की धरती पर पधारे अन्य जिलों से आए पत्रकार बंधुओं के साथ उन्होंने साह भोज कर स्वादिष्ट व्यंजन का लुफ्त उठाया। इस अवसर पर पत्रकार श्री आसिफ सिद्दीकी, श्री प्रमोद सिंहा, श्री उमेश रेवलिया, श्री दीपक चावरे, समाजसेवी श्री रितेश गोयल श्री अनवर मंसूरी ,श्री विशाल नकुल ,श्रीमनीष गुप्ता, श्रीसंजय चौबे श्री भोपाल सावनेर ,श्री राजेश तेजी, श्री कन्हैया मंडलोई, श्री मनीष बलराम ,श्री भवानी प्रसाद शर्मा ,ललित दुबे, श्रीरोमी सलूजा ,सोभाराम निषोद श्रीमती,हर्षा ठाकुर, एवं कर्मवीर विद्यापीठ से श्री संजीव भट्ट ,के साथ अन्य पत्रकारिता से जुड़े विद्यार्थी उपस्थित हुए मंच का संचालन श्री संजीव भट्ट द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त किया गया। अंत मैं सब का आभार माना गया।

..........
0
223 views    0 comment
0 Shares

*नदी एम्बुलेन्स का लोकार्पण हुआ*

*म.प्र. शासन में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विकास विभाग मंत्री एवं अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव एवं गणमान्यजन ने किया लोकार्पण*



अलीराजपुर, 18 मार्च 2023 - आईआरसीटीसी द्वारा सीएसआर फंड से प्रदाय एवं नर्मदा समग्र द्वारा संचालित नदी एम्बुलेन्स का लोकार्पण कार्यक्रम ग्राम ककराना में आयोजित हुआ। लोकार्पण कार्यक्रम में म.प्र. शासन में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विकास विभाग मंत्री एवं अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, राज्यसभा सांसद श्री सुमेरसिंह सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, आईआरसीटीसी के जीजीएम श्री संदीप त्रिवेदी, आईआरसीटीसी के स्वतंत्र निदेशक श्री विनय कुमार शर्मा, इन्दौर संभागायुक्त डाॅ. पवन शर्मा, भारतीय रेडक्रास सोसायटी के महासचिव श्री प्रदीप त्रिपाठी, नर्मदा समग्र के अध्यक्ष श्री राजेष दवे उपस्थित थे। उन्होंने नदी एम्बुलेन्स का पूजन कर लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने कहा नर्मदा समग्र के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्र के व्यक्तियेां को जोडकर नदी संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण सहित परमार्थ का पुनित कार्य किया जा रहा है। उन्होेंने क्षेत्र का स्वास्थ्य इंडेक्स निर्मित करने के निर्देष दिए। उक्त इंडैक्स में स्वास्थ्य के विभिन्न पेरामीटर समाहित किये जाए। प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने सीएसआर मद से एक नवीन एम्बुलेन्स प्रदान करने, 10 ऑक्सीजन सिलेन्डर सहित अन्य अत्यावश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने संबंधित उपकरण प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा उक्त प्रयास आपदा प्रबंधन में सहयोगी बन सकेंगे। उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य अभियानांे में नदी एम्बुलेन्स टीम को आवश्यक सहयोग देते हुए क्षेत्रवासियों को विभिन्न शासन की येाजनाओं से जोडने और लाभान्वित करने हेतु समग्र प्रयासों की बात कही। उन्होंने क्षेत्र की क्राइसिस कमेटी एवं क्षेत्रवासियों से सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया। उन्होंने कहा नर्मदा समग्र का प्रयास जल, वन, पर्यावरण, बेहतर स्वास्थ्य, जैव विविधता को बढाने के प्रयास में क्षेत्रवासी सहभागिता बनें। कार्यक्रम को राज्यसभा सांसद श्री सुमेरसिंह सोलंकी ने संबोधित करते हुए कहा नर्मदा समग्र के माध्यम से श्री अनिल माधव दवे के देखे हुए सपने को पूरा किया जा रहा है। रेडक्राॅस के महासचिव श्री प्रदीप त्रिपाठी ने स्व.श्री अनिल माधव दवे की सोच और नर्मदा समग्र के माध्यम से किये जा रहे कार्र्याे का उल्लेख किया। उन्होंने रेडक्राॅस के माध्यम से 1200 हाईजीन कीट, 100 कीचन सेट, नदी एम्बुलेन्स का एक वर्ष के संचालन का व्यय वहन करने की बात कही। उन्होंने कहा सिकलसेल, एनीमिया एवं थैलिसीमिया जांच के लिए जिले को ढाई लाख रूपये का फंड रेडक्राॅस को उक्त तीनों बिमारियों के प्रभावितों के इलाज, रक्त उपलब्धता हेतु व्यय के लिए प्रदान करेगा। उन्होंने आह्वान किया कि प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षित किया जाए जिससे क्षेत्रवासियों को सहयोग मिल सके। कार्यक्रम को श्री विनय कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया। श्री संदीप त्रिवेदी ने भी संबोधित किया। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी, सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती खरत, श्री रायसिंह भयडिया, रेडक्राॅस समिति सदस्य श्री किषोर शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में नर्मदा समग्र के श्री कार्तिक सप्रे ने नर्मदा समग्र एवं नदी एम्बुलेन्स के माध्यम से पहुंचाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं एवं रेवा सेवा केन्द्र के माध्यम से किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में नर्मदा समग्र के माध्यम से जुडे सरपंच, ग्रामीणजनों का स्वागत किया गया। अतिथिगण का स्वागत प्रतिक चिन्ह भेंट कर किया गया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां नर्मदा एवं स्व. श्री दवे के चित्र पर पुष्पमाला एवं दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम में बडी संख्या में गणमान्यजन, ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे। आभार श्री मनोज जोषी ने माना।



...............

..........
0
590 views    0 comment
0 Shares

मध्यप्रदेश के बालाघाट में शनिवार दोपहर को एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। विमान में एक पायलट और एक ट्रेनी पायलट सवार थे। दोनों की जिंदा जलने से मौत हो गई। रविवार को अमेठी से एक दल यहां पहुंचेगा, जो विमान हादसे की जांच करेगा।

हादसा बालाघाट जिले के किरनापुर की भक्कुटोला की पहाड़ी पर हुआ। एयरक्राफ्ट महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की बिरसी एयरस्ट्रीप से उड़ा था। इसमें हिमाचल प्रदेश निवासी पायलेट (प्रशिक्षक) मोहित ठाकुर और गुजरात निवासी प्रशिक्षु पायलेट बी. माहेश्वरी सवार थे। उड़ान के करीब 15 मिनट बाद ही ये एयरक्राफ्ट पहाड़ियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद उसमें आग लग गई और इसमें सवार दोनों पायलट की जलने से मौत हो गई।


जांच के लिए यूपी के अमेठी से आएगा दल


हादसा दोपहर करीब 3.20 बजे हुआ। भक्कुटोला की पहाड़ी से धुंआ उठता देखकर ग्रामीण वहां पहुंचे तो देखा कि एयरक्रॉप्ट क्रैश हो गया है। ग्रामीणों को दो चट्टानों के बीच एक शव जलते हुए भी नजर आया। इस हादसे को लेकर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी अमेठी के मीडिया प्रभारी रामकिशोर द्विवेदी ने बताया कि आधिकारिक तौर पर इस मामले में एक जांच दल अमेठी से 19 मार्च को बिरसी पहुंचेगा और इस हादसे की जांच करेगा। बताया जा रहा है कि क्रैश हुआ एयरक्रॉप्ट डायमंड-41 रायबरेली का था।

आग कैसे लगी, इसकी वजह साफ नहीं

एयरक्राफ्ट में आग कैसी लगी, इसकी वजह अभी साफ नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि एयरक्राफ्ट में खराबी और पहाड़ी से टकराने के कारण ही वह क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट के परखच्चे उड़ गए और उसमें आग लग गई।

..........
0
1751 views    0 comment
0 Shares

2
440 views    0 comment
0 Shares

0
1131 views    0 comment
0 Shares

जोधपुर एवं फलोदी जिलों के जिला सरंक्षक, जिलाध्यक्ष एवं जिला संयोजक को नियुक्ति पत्र जारी किए।



अनुसूचित जाति, जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के डॉ . उदित राज, पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा डॉ . ओम सुधा, राष्ट्रीय महासचिव के निर्देशानुसार महेंद्र नागोरी, प्रदेश संयोजक, राजस्थान ने राजस्थान राज्य के क्रमशः जोधपुर एवं फलोदी इत्यादि दोनों जिलों के जिला सरंक्षक, जिलाध्यक्ष एवं जिला संयोजक को नियुक्ति पत्र जारी कर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर शीघ्र कमेटियां गठित कर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी है। विदित रहे कि सूची में शामिल सभी पदाधिकारियों को संगठन के प्रति उनकी सक्रियता, समर्पण और निष्ठा को देखते हुए महत्वपूर्ण पद से नवाजा है । नवनियुक्त जिला पदाधिकारी जल्दी ही जिला एवं ब्लॉक संगठन में नियुक्तिया प्रदान कर कमेटियों को विस्तार देंगे।

..........
0
189 views    0 comment
0 Shares

*शहपुरा पुलिस की बडी कार्रवाई फरार चल रहे चार स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार न्यायालय में किया गया पेश*

पुलिस अधीक्षक डिंडोरी श्री संजीव सिन्हा द्वारा स्थाई वॉरंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शहपुरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुरा अखलेश दाहिया द्वारा काफी लंबे समय से फरार चल रहे चार वारंटियों को शुक्रवार को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गौरतलब है कि वारंटी लच्छू सिंह , राजकुमार , ग्वारी सिंह तीनो निवासी पटपरा माल और रामसिंह निवासी धनगांव माल लंबे समय से फरार चल रहे थे जो मान न्यायालय द्वारा उपरोक्त वॉरंटियों का स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिन्हे पता तलाश कर संभावित स्थानो में दबिश देते हुए शहपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शहपुरा अखलेश दाहिया, स.उ.नि. संदीप पटेल, रुकमणि पासी,केशव रावत, शेख आज़ाद, प्रधान आरक्षक पंकज सिंह, आरक्षक बलवीर सिंह, नाहर सिंह संदीप चतुर्वेदी की मुख्य भूमिका रही

..........
0
0 views    0 comment
0 Shares

झिरन्या क्षेत्र में कहीं जगह वर्षा होने से किसान चिंता में

जनक्रांति न्यूज़ झिरन्या से कुवारसिग सोलंकी कि रिपोर्ट
मोबाइल 7724014912
झिरन्या खरगोन

झिरनिया क्षेत्र में कई जगह पर वर्षा होने से किसान बहुत चिंतित हो गए हैं जो रबी की फसल किसान कि पूरी तरह से फसल पकी हुवी है।ऐसे में किसानों कि फसल अब खेतों में है।और ऐसे में अब वर्षा हो रही है इसके चलते हुए किसान बहुत चिंता में है। जो कि किसान की फसल खेतों में पड़ी हुई है उसमें भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है उसके चलते मौसम विभाग के अनुसार अगली 20मार्च तक कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना बताई जा रही है। उसमें किसानों को और भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

..........
7
785 views    0 comment
0 Shares

झिरन्या क्षेत्र में कहीं जगह वर्षा होने से किसान चिंता में

जनक्रांति न्यूज़ झिरन्या से कुवारसिग सोलंकी कि रिपोर्ट
मोबाइल 7724014912
झिरन्या खरगोन

झिरनिया क्षेत्र में कई जगह पर वर्षा होने से किसान बहुत चिंतित हो गए हैं जो रबी की फसल किसान कि पूरी तरह से फसल पकी हुवी है।ऐसे में किसानों कि फसल अब खेतों में है।और ऐसे में अब वर्षा हो रही है इसके चलते हुए किसान बहुत चिंता में है। जो कि किसान की फसल खेतों में पड़ी हुई है उसमें भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है उसके चलते मौसम विभाग के अनुसार अगली 20मार्च तक कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना बताई जा रही है। उसमें किसानों को और भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

..........
0
0 views    0 comment
1 Shares

Delhi

..........
0
14871 views    0 comment
0 Shares

Delhi

..........
0
14635 views    0 comment
0 Shares

Delhi

..........
0
14635 views    0 comment
0 Shares

Samachar

..........
0
14643 views    0 comment
0 Shares

Samachar

..........
0
14635 views    0 comment
0 Shares

0
14635 views    0 comment
0 Shares

0
14635 views    0 comment
0 Shares

0
14635 views    0 comment
0 Shares

0
14635 views    0 comment
0 Shares

0
14635 views    0 comment
0 Shares