logo
(Trust Registration No. 393)
अपने विचार लिखें....

सहयोग संस्था द्वारा टीएमएच जमशेदपुर ब्लड बैक मे रक्तदान शिविर आयोजित कर किया 53 यूनिट रक्त संग्रह

झारखण्ड जमशेदपुर। जमशेदपुर समाजिक संस्थान सहयोग के तरफ से धाकीडीह स्थित जमशेदपुर ब्लड बैंक मे एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर सहयोग संस्था अध्यक्ष संगीता शर्मा के पति स्वर्गी अशोक शर्मा जी के 8वें पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे जमशेदपुर मजदूरों के नेता राकेश्वर पांडे सम्मिलित हो दीप प्रज्वलित वं सहयोग संस्था अध्यक्ष संगीता शर्मा के पति स्वर्गी अशोक शर्मा जी के तस्वीर पर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित कर शिविर का शुभारभ किया।
यह एक दिवासीय रक्तदान शिविर मे 80 से अधिक पुरूष वं महिला रक्त दान करने के इच्छा लेकर शामिल हुए पर 53 युनिट ही 53 रक्तदाताओ द्वारा रक्त लिया गया जिन्हे संस्था के सदस्यो द्वारा अंगवस्त्र देकर आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित किया गया बाकी अन्य को पुष्पगुच्छ देकर सम्मिलित होने के लिए आभार व्यक्त किया गया एवं स्वस्थ रहने की सलाह दी गई ।

7
1415 views
  
1 shares