logo

शांतिप्रिय वातावरण में जादूगोड़ा थाना प्रांगण में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न । जादूगोड़ा । प्रत

शांतिप्रिय वातावरण में जादूगोड़ा थाना प्रांगण में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न ।


जादूगोड़ा । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशासन शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी मनाने को लेकर सभी अखाड़ा समितियों ,आयोजकों ,समाजसेवी, बुद्धिजीवियों एवं मीडिया बंधुओं के साथ जादूगोड़ा थाना प्रांगण में शाम 4:00 बजे डीएसपी चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में एक शांति समिति की बैठक की । शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से बताया गया कि किसी भी प्रकार का भड़काऊ गाना ना बजाया जाए, पेन ड्राइव में अपने पसंद के धार्मिक गाने को अपलोड कर ही भक्ति गाने को बजाएं । जुलूस के दौरान अपने वॉलिंटियर को आईडी कार्ड दिया जाए ताकि वॉलिंटियर की पहचान हो सके और जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके । किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक सामान लेकर न चलें यातायात को अवरुद्ध ना करें, कारण आकस्मिक सेवा लोगों को दी जा सके । इस बैठक में डीएसपी मुसाबनी चंद्रशेखर आजाद , जादूगोड़ा थाना के पदाधिकारी - सह - इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम, पोटका सीओ इम्तियाज अहमद, पोटका बीडीओ निखिल गौरव अमान कच्छप, मुसाबनी सीओ राजीव कुमार, मुसाबनी के प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम , पोटका अंचल से सुरेश राम उपस्थित थे ।

84
5466 views