logo

खरखौदा में फिर हुई तोड़फोड़, नही विकसित करने दी जायेगी अवैध कालोनियां। खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा-सोमपाल सैनी - 7988804545,

खरखौदा में फिर हुई तोड़फोड़, नही विकसित करने दी जायेगी अवैध कालोनियां।

खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा-सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

सोनीपत जिला योजनाकार विभाग की और से खरखौदा क्षेत्र में लगातार अवैध निर्माण पर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। वीरवार को एक बार फिर से सोहटी व सैदपुर में डीटीपी की ओर से कार्रवाई कर अवैध निर्माण को गिराया गया।

टीम ने इस दौरान खरखौदा के कुंडल-सोहटी मार्ग पर करीब चार एकड़ में अवैध कॉलोनी व एक प्रोपर्टी डीलर के कार्यालय को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही सैदपुर में एक औद्योगिक इकाई को गिराया गया।

वही डीटीपी ललित बजाड़ का कहना है कि उनकी तरफ से लगातार क्षेत्र में निगरानी की जा रही है। ऐसे में कालोनियों को किसी भी स्तर पर पनपने नहीं दिया जाएगा। अवैध कालोनियों में प्लाट खरीदने वालों को भी यह सोचना होगा कि वह अपने मेहनत की कमाई का अवैध कालोनियों में निवेश ना करें।

उन्होंने कहा कि प्रोपर्टी डीलर प्लाट बेचने के लिए लोगों को विभिन्न झूठे प्रलोभन देते हैं, लेकिन बाद में प्लाट खरीदने वालों को पछताना पड़ता है।

ऐसे में लोगों को जमीन खरीदने से पहले उनके डिटीपी कार्यालय सोनीपत में आकर संबंधित जमीन के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।

1245
16711 views
  
1 shares