logo

कोल्हान में हो सकती है झमाझम बारिश,, जोरो से हो रहा है जलवायु परिवर्तन जमशेदपुर । अगले पांच दिनों तक झारखंड के मौसम

कोल्हान में हो सकती है झमाझम बारिश,, जोरो से हो रहा है जलवायु परिवर्तन


जमशेदपुर । अगले पांच दिनों तक झारखंड के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा । इस दौरान कुछ क्षेत्रों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश तथा कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की संभावना है । मौसम विभाग के अनुसार कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां जिले में 17 मार्च को बारिश एवं ओलापात का पूर्वानुमान है । ऐसी स्थिति झारखंड एवं तेलंगाना के बीच ट्रफ रन के कारण उत्पन्न हुई। जिसके कारण आसमान में बादल छाए रहेंगे। दूसरी ओर मौसम विभाग ने गुमला, गढ़वा, सिमडेगा, हजारीबाग, लातेहार एवं रांची के लिए तत्कालिक चेतावनी जारी की है ।

169
4942 views