logo

परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय यूसीआईएल जादूगोड़ा कॉलोनी के शिक्षक निर्मल कुमार तिवारी ने अपना 30 साल का कार्यकाल किए पू

परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय यूसीआईएल जादूगोड़ा कॉलोनी के शिक्षक निर्मल कुमार तिवारी ने अपना 30 साल का कार्यकाल किए पूरा ।


जादूगोड़ा । जादूगोड़ा परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय में मातृभाषा हिंदी के शिक्षक निर्मल कुमार तिवारी 30 सालों का अपना कार्यकाल बखूबी निभाया एवं 28 फरवरी को सेवानिर्वित हो गए । उनके सेवानिर्वित होने पर विद्यालय के सभी शिक्षक प्रधानाचार्य ने उनको गुलदस्ता दे भावभीनी विदाई दी एवं उनके अच्छे भविष्य की कामना की । निर्मल कुमार तिवारी अपने नेक दिली विचार से पूरे जादूगोड़ा में जाने जाते हैं । अपने अच्छे आचरण शांत स्वभाव धार्मिक विचार एवं प्रत्येक प्राणी के प्रति दया भाव के लिए जाने जाते हैं । हर समय इनका विचार रहा है कि जितना हो सके दूसरों की भलाई की जा सके उतना कम है । दान धर्म के मामले में भी एक कदम आगे रहे हैं । इन्होंने कभी पीछे मुड़कर देखा नहीं अपनी जिंदगी में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं । निर्मल कुमार तिवारी भगवान को ही सर्वोपरि मानते हैं । इनका कहना है कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और समाज के लिए हर मनुष्य को अच्छा सोचना चाहिए ।

285
14754 views