logo
(Trust Registration No. 393)
अपने विचार लिखें....

ट्राईब टीवी हिंदी झारखण्ड का जमशेदपुर में हुआ उद्घाटन
----------------------------------------------------------
झारखण्ड जमशेदपुर । ट्राईब टीवी देश भर में जनजातीय इलाक़ो में लोकप्रिय चैनल है। इस चैनल का सांकेतिक उद्घाटन सोमवार को जमशेदपुर के साकची स्थित साईं रेसीडेंसी होटल में सम्पन्न किया गया । इस मौके पर एक केक भी काटा गया। चैनल के झारखण्ड प्रमुख जीतेन्द्र ज्योतिषि ने कहा कि इस चैनल का मुख्य उद्देश्य आदिवासी कल्चर को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि यह संथाली ,बंगला ,ओड़िया,भाषा में चलने वाला चैनल है । अप्रैल माह से tribe tv झारखण्ड हिंदी रूप में चलेगा । श्री ज्योतिषी ने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को ही बड़े पैमाने पर जमशेदपुर में चैनल लॉन्चिंग को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वैसे आज ही सोमवार को होटल साईं रेसीडेंसी में इसका सांकेतिक शुभारम्भ प्रभात खबर के वरिष्ठ सम्पादक संजय मिश्रा ने किया । इस अवसर पर उनके साथ रहे टाटा नगर के वरिष्ठ नागरिक अजय पाण्डे , शिवपूजन सिह , झारखण्ड चैनल प्रमुख जितेंद्र ज्योतिषी,सूर्या सिंह हेम्ब्रम और विनोद सिंह , नागेन्द्र कुमार, नम्रता राज, अलक्मा राही, रौशनी नाथ ,सुशील दे,परमीत वर्मा , प्रेम दिक्षित, अनुज शर्मा , शशिभूषण आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

0
14635 views