logo

बच्चों को बार-बार निमोनिया हो रहा है तो उसे नजरअंदाज ना करें। जमशेदपुर । कोलकाता के अपोलो अस्पताल की कंसल्टेंट पीडिया

बच्चों को बार-बार निमोनिया हो रहा है तो उसे नजरअंदाज ना करें।

जमशेदपुर । कोलकाता के अपोलो अस्पताल की कंसल्टेंट पीडियाट्रिक कार्डियोलाजिस्ट डॉ. मालबिका मैती ने कहा कि अगर बच्चे को बार-बार निमोनिया, कोल्ड कफ, ज्यादा पसीना आने जैसी समस्या हो तो उसे नजरअंदाज नहीं करें । यह दिल में छेद होने के प्रमुख लक्षण हो सकते हैं । डॉ. मैती शनिवार को अपोलो अस्पताल की ओर से साकची स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रही थी । उन्होंने बताया कि अधिकांश लोग जागरूकता के अभाव में इसे नजर अंदाज कर देते हैं, जिससे बच्चों की स्थिति दिनों पर दिन और भी गंभीर होते चली जाती है । गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से जांच करानी चाहिए । इससे बच्चों में होने वाले कई तरह के जन्मजात रोगों से बचा जा सकता है । गर्भावस्था में अल्ट्रासाउंड के दौरान जन्मजात हृदय रोग का पता लगाया जाता है।

69
18304 views