logo

जीवन में कुछ दिखता है कुछ दिखता नहीं ,,आंख में पानी आना दिखता है मुंह में पानी आना नहीं दिखता है ,मुंह में पानी आने का म

जीवन में कुछ दिखता है कुछ दिखता नहीं ,,आंख में पानी आना दिखता है मुंह में पानी आना नहीं दिखता है ,मुंह में पानी आने का मतलब कुछ खट्टा हो या मीठा खाने को चाहिए ।


जादूगोड़ा । चीज ही ऐसी है साल में एक बार ,खट्टे मीठे बैर का तो नाम आपने सुना ही होगा ,जनवरी से मार्च तक आप इसका स्वाद चक सकते हैं । बेरो की भी अनेक प्रजातियां होती है । जो गांव देहातों से बैर आते हैं ,उनका स्वाद अन्य बेरो की तुलना में अधिक स्वादिष्ट होता है । उसका कारण है देहातों से आने वाले बैर 100% प्राकृतिक स्वाद से भरा हुआ रहता है । इसीलिए खट्टे मीठे की हमें अनुभूति होती है । जिसे कौन नहीं खाना चाहेगा ,तो देर किस बात की ,आप भी खट्टे मीठे बैर का मजा लेना चाहे तो शौक से ले सकते हैं।

133
14724 views