logo

नीले गगन आकाश गंगा में तारे पे तारा, तारे पर चांद हमारा आंखों देखा आज 23/2/2023 शाम 6:30 बजे का नजारा । प्राकृतिक नजा

नीले गगन आकाश गंगा में तारे पे तारा, तारे पर चांद हमारा आंखों देखा आज 23/2/2023 शाम 6:30 बजे का नजारा ।

प्राकृतिक नजारा आप घर बैठे कभी भी देख सकते हैं आज बृहस्पतिवार शाम 6:30 बजे पश्चिम के तरफ चांद दिखाई दिया । वह भी इस प्रकार जैसे किसी ने एक रेखा में तारे और चांद को खड़ा कर रखा है । बिना देर किए आईमां मीडिया के संवाददाता ने कैमरे को चांद की तरफ घुमाया और प्राकृतिक दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया नजारा इतना सुहाना था कि इसे बहुत कम लोगों ने ही देखा होगा इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में सभी अपने काम में व्यस्त रहते हैं । किसे कहां आसमान के तरफ देखने की फुर्सत लेकिन कभी-कभी आसमान की तरफ देखकर प्राकृतिक छटा देख सकते हैं जो अपने आप में अनमोल बहुमूल्य है ।

163
14820 views