
मझौली प्रीमियर लीग मैच का फाइनल किताब करैला ने किया अपने नाम
सिंगरौली। देवसर जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र मझौली में प
मझौली प्रीमियर लीग मैच का फाइनल किताब करैला ने किया अपने नाम
सिंगरौली। देवसर जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र मझौली में पंचायत अस्तर की चल रहे मझौली प्रीमियम लींग टूर्नामेंट मैच का आज फाइनल मैच ग्राम पंचायत खेखडा और कैरला के बीच खेला गया जिसमें भारी टक्कर के बाद आखिरकार करैला मैच जीत ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।
इस मैच के आयोजन केमटी के द्वारा विजेता टीम को 20000 रू का नगद पुरस्कार राशि दिया गया वहीं उप विजेता टीम को 10000 रू राशि दिया और दोनों टीमों को टीशर्ट पहना कर फाइनल मैच के खेलाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजन करता रामनरेश बैंस त्रिभुवन बैंस ने किया
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में देवसर विधानसभा के पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र मेश्राम रहे साथ ही इनकी रही उपस्थिति जनपद सदस्य श्री लवलेश सिंह चंदेल मझौली हल्का पटवारी श्री विश्वनाथ सिंह ओड्गड़ी सरपंच मुना बैंस राजेश द्विवेदी मझौली सरपंच शयमले प्रसाद पनिका उप सरपंच भागवत बैंस देवप्रसाद बैंस सुधाकर तिवारी एवम जनता जनार्दन उपस्थित रहे