logo

198 शिकायती पत्रों में से 21 समस्याओं का समाधान दिवस में कराया गया निस्तारण। जन समस्या निस्तारण के लिए आज कायमगंज

198 शिकायती पत्रों में से 21 समस्याओं का समाधान दिवस में कराया गया निस्तारण।



जन समस्या निस्तारण के लिए आज कायमगंज तहसील सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव की उपस्थिति में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें 198 आवेदकों ने समस्या निस्तारण के लिए शिकायती पत्र सौंपे। इनमें से 21 आवेदकों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण हो गया। शेष 177 समस्याओं के आवेदन संबंधित विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पारदर्शी ढंग से जांच उपरांत निस्तारित करने के निर्देश दे सौप दिए गए। समाधान दिवस में आए जिला गौरक्षा प्रमुख दानवीर सिंह ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कंपिल थाना क्षेत्र के गांव बिलसड़ी के निवासियों ने अपने ही गांव के निवासी के के चतुर्वेदी पर निजी विद्यालय के नाम की लगभग 100 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर फसल उगाने तथा उस पर खड़े पेड़ कटवाने का आरोप लगाते हुए वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए इस भूमि पर खड़ी फसल को इनके कब्जे से मुक्त कराने की शिकायत की। इस संबंध में भी तहसीलदार से आख्या तलब की गई है। कांशी राम कॉलोनी की निवासी महिला शकुंतला ने कॉलोनी में आवास आवंटन पत्र उपलब्ध कराने एवं थाना कंपिल क्षेत्र के गांव बिलसड़ी निवासी ओम शिव चतुर्वेदी ने अपने गांव के एक व्यक्ति पर कुत्ता काटने का झूठा मुकदमा उसके ऊपर दर्ज कराने की शिकायत की है। समाधान दिवस में कायमगंज क्षेत्र के गांव हमीरपुर खास के निवासी लगभग आधा सैकड़ा की संख्या में पहुंचे। इन सभी ने गांव स्थित गाटा संख्या 156 जो भूखंड अभिलेखों में अंबेडकर पार्क के नाम से दर्ज है। लेकिन फिर भी गांव के ही निवासी वीरपाल, बेदराम, लज्जाराम आदि द्वारा जबरन अवैध कब्जा कर लिया है। शिकायत करते हुए इस स्थल को अवैध कब्जेदारों के चंगुल से मुक्त कराने की गुहार लगाई है। शमशाबाद क्षेत्र के गांव मुरैठी निवासी रामप्रकाश ने अपने चक के पास आवागमन की सुविधा के लिए स्थित चक मार्ग की पैमाइश कराने, कस्बा व थाना कंपिल की निवासी नसीना बेगम ने अपनी पैतृक भूमि पर किए गए अवैध कब्जे की शिकायत की ।जबकि गांव बांसखेड़ा निवासी हीरालाल पुत्र रामस्वरूप ने प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सचिव पर आवासों की पात्रता सूची में नाम सम्मिलित होने के बावजूद भी उसके आवास हेतु आई धनराशि हड़पने का आरोप लगाते हुए आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। इस तरह लगभग 2 सैकड़ा शिकायती पत्र समस्या समाधान के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाले समाधान दिवस में आए। इनमें से अधिकांश राजस्व से जुड़ी हुई समस्याओं के थे । समाधान दिवस अवसर पर एसडीएम संजय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सोहराव आलम के अतिरिक्त संबंधित विभागों के अधिकांश अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

103
23013 views