logo
अपने विचार लिखें....

विज्ञान वरदान या अभिशाप पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का ए.पी.गर्ग पब्लिक स्कूल खरखौदा में आयोजन। खरखौदा/सोनीपत-सोमपाल सैन

विज्ञान वरदान या अभिशाप पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का ए.पी.गर्ग पब्लिक स्कूल खरखौदा में आयोजन।

खरखौदा/सोनीपत-सोमपाल सैनी- 7988804545, 8950236002

खरखौदा के सांपला रोड पर स्थित ए. पी. गर्ग पब्लिक स्कूल में बुधवार को वाद-विवाद ,भाषण ,कविता व सुविचार प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस प्रतियोगिता में चारों सदन(सत्यम,शिवम,सुंदरम एवं शुभम) के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय विज्ञान वरदान या अभिशाप था।

भाषण कविता और सुविचार दास - प्रथा दिवस पर आयोजित की गई। वाद- विवाद प्रतियोगिता में सबसे शानदार प्रदर्शन सुंदरम सदन के प्रियांशु व परी का रहा। सुविचार कविता प्रदर्शन में शुभम सदन के दीपांशु तथा मानसी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और शिवम सदन के वंश ने सुविचार प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य व सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

688
18944 views
  
1 shares