logo

*द स्टैनफोर्ड स्कूल की बेटी दिव्या ने आर्चरी खेल जीता गोल्ड मैडल* खरखौदा/सोनीपत-सोमपाल सैनी- 7988804545, 8950236002

*द स्टैनफोर्ड स्कूल की बेटी दिव्या ने आर्चरी खेल जीता गोल्ड मैडल*

खरखौदा/सोनीपत-सोमपाल सैनी- 7988804545, 8950236002

जिला स्तरीय *आर्चरी खेल प्रतियोगिता* जो कि 27 नवंबर को श्रीजी विद्यालय सोनीपत में आयोजित हुई।

जिसमे खरखौदा ब्लॉक के गांव थाना खुर्द के स्टैनफोर्ड सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की बेटी दिव्या ने जीता गोल्ड मैडल जीता हैं।

*द स्टैनफोर्ड स्कूल* चेयरमैन उत्सव दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्या एक होनहार छात्रा के साथ-साथ एक होनहार खिलाड़ी भी हैं। जोकि दिव्या 6वीं कक्षा की छात्रा हैं। जिसके चलते दिव्या ने जिला सोनीपत के श्रीजी विद्यालय में आयोजित हुई जिला स्तरीय आर्चरी खेल प्रतियोगिता उम्र 14 आयु वर्ग में गोल्ड मैडल जीतकर उनके स्कूल का नाम रोशन किया है।

मंगलवार को स्कूल प्रांगण में पहुँचने पर गोल्ड मैडल विजेता दिव्या का फूल मालाओं व मिठाई खिलाकर स्वागत किया और स्कूल डायरेक्टर पूजा दहिया के साथ अन्य स्टाफ ने दिव्या के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।

586
14717 views
  
1 shares