logo

गुरु तेग बहादुर जयंती के उपलक्ष में ए .पी . गर्ग पब्लिक स्कूल खरखौदा में कार्यक्रम आयोजित। खरखौदा मे सांपला रो


गुरु तेग बहादुर जयंती के उपलक्ष में ए .पी . गर्ग पब्लिक स्कूल खरखौदा में कार्यक्रम आयोजित।


खरखौदा मे सांपला रोड पर स्थित ए .पी. गर्ग पब्लिक स्कूल में गुरु तेग बहादुर जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

इस दौरान भाषण के माध्यम से विद्यार्थियों ने गुरु तेग बहादुर की जीवनी का वर्णन किया और सबद कीर्तन प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने यह भी बताया कि हमारे 10 गुरुओं में से नौवे गुरु हैं।

विद्यालय के निदेशक मोहनलाल गुप्ता ने यह समझाया कि हम अपने अपने धर्मों को चुनने के लिए स्वतंत्र हैं। क्योंकि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है । जैसे की हमें अपने धर्म चुनने की स्वंत्रता है।वैसे ही हमें उस पर अडिग भी रहना चाहिए और ऐसे महान पुरुषों के द्वारा बताए गए आदर्शों पर चलना चाहिए।

360
17645 views
  
1 shares