देव उठनी एकादशी के पावन पर्व पर शितला माता मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन
सिंगरौली। देवसर जिले के ग्राम पंचायत क्षेत
देव उठनी एकादशी के पावन पर्व पर शितला माता मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन
सिंगरौली। देवसर जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र मझौली के प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे आपको बता दें
कि जेपी प्लांट मझौली से एक किलोमीटर दूर स्थित इस मंदिर में सीहोर से पहुंचे श्री श्री १००७ श्री प्रमोद नागा बाबा जी पहुंचे तो वहीं क्षेत्रीय विधायक श्री सुभाष रामचरित वर्मा भी महा प्रसाद ग्रहण किया बता दें कि जन सहयोग से किया गया इस भंडारे में मुख्य रूप से रामाधार बैंस, भागवत प्रसाद बैस श्री सीएम सिंह चंदेल युवा समाजसेवी एवं ग्रामीण जनता के के आर्थिक सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया