logo

*मझौली गैवशाला में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा व भंडारा आयोजित* सिंगरौली।देवसर जिले के ग्राम पंचायत

*मझौली गैवशाला में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा व भंडारा आयोजित*

सिंगरौली।देवसर जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र मझौली में हर साल की भाती इस शाल भी गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में 29-10-2022 को गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिले के दूर दराज के इलाकों से इस गोवर्धन पूजा को देखने के लिए पहुंचते हैं वहीं इस मौके पर गाजीपुर यूपी से आए सुरेन्द्र कुमार पंती के द्वारा पुजा हवन कर पूजा की साथ ही कार्यकम में आए कई वरिष्ठ नेता समजसेवी के द्वारा पुजा हवन किया गया साथ ही गाजीपुर यूपी से चल कर आए पहलमानो के द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
*इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से आयोजन करता श्री बाबूराम यादव मुन्नीलाल यादव जी ने की*
*इस कार्यक्रम में मुख्य रूप इनकी रही उपस्थिति, कांग्रेस के जिला महामंत्री वरिष्ठ नेता श्री देवेन्द्र पाठक श्री लवलेश सिंह वरिष्ठ समाजसेवी जनपद सदस्य श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा जनपद सदस्य पप्पू यादव मझौली सरपंच श्यमले प्रसाद पनिका उपसरपंच श्री भागवत प्रसाद बैंस एवम कई वरिष्ठ समाजसेवी लोग जनता जनार्दन उपस्थित रहे*

25
14700 views