logo

समग्र शिक्षा अभियान जिला झालावाड़ एवं साइड सेवर के संयुक्त तत्वावधान में ज़िले के 10दृष्टि वाधित दिव्यांग बालकों को स्मा

समग्र शिक्षा अभियान जिला झालावाड़ एवं साइड सेवर के संयुक्त तत्वावधान में ज़िले के 10दृष्टि वाधित दिव्यांग बालकों को स्मार्टफोन व एक बालक को लेवटोप वितरण किया

झालावाड़ l जिले के सुनेल ब्लाक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कादंलखेडी की दो बालिकाओ को मोबाइल फोन व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलोतिया में कक्षा 10 मे अध्ययनरत दिव्यांग बालक बलवन्त को लेवटोप दिया गया जिसको पा कर बच्चे व अभिभावक खुशी से झूम उठे इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती उत्तरा मेहरा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री हीरालाल जी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यू ब्लाक झालावाड़ के प्रधानाचार्य समसा के कार्यक्रम प्रभारी श्री राकेश कुमार मीणा, साइड सेवर जिला समन्वयक श्री ओमप्रकाश जी चौधरी ,साइड सेवर जिला कोडीनेटर श्री अशोक जी गौड़ विशेष शिक्षक श्री दुलीचन्द जी बैरवा, तुषार शर्मा, जितेंद्र सिंह फौजदार, श्रीमती रानी झाला उपस्थित रहे l यह जानकारी ब्लाक सुनेल समावेशी शिक्षा प्रभारी श्री जुगल किशोर अवस्थी द्वारा दी गई l श्री अवस्थी ने बताया कि दृष्टि दोष बालकों को शिक्षण में आने वाली वाधाओ को सुगम बनाने, शिक्षण कार्य को रोचक बनाने व शिक्षण अधिगम सामग्री के रूप में यह स्मार्टफोन काम करेगा साथ में की बोर्ड, इयरफोन, कवर भी दिया गया

101
14656 views