logo

शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर में कन्या पूजन समारोह। गढ़वा/श्री बंशीधर नगर, स्थानीय सरस्वती विद

शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर में कन्या पूजन समारोह।

गढ़वा/श्री बंशीधर नगर, स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर कन्या पूजन समारोह आयोजित हुई कार्यक्रम का शुभारंभ श्री बंशीधर नगर के प्रखंड प्रमुख श्रीमती उर्मिला देवी वह पूर्व प्रमुख रविंद्र पासवान एवं प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया। कन्या पूजन में कक्षा एलकेजी से कक्षा दो तक कि बहनें कन्या रूप रूप में सज कर आई थी। सर्वप्रथम कक्षा 6 की बहन आयुषी चौबे ने भव्य दुर्गा रूप तथा कक्षा 3 के भैया वैभव चौबे ने बाघ का रूप धारण किया। जो बहुत ही आकर्षक व मनमोहक था। प्रधानाचार्य रविकांत पाठक व मुख्य अतिथि उर्मिला देवी ने कन्याओं का पाद प्रक्षालन उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा कुल 61 कन्याओं को उपहार राशि समर्पित किया गया। विद्यालय के सभी आचार्य जी दीदी जी एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने सभी कन्याओं को चुनरी पेंसिल शार्पनर, रबर व प्रसाद स्वरूप सेब, केला, लड्डू भेंट किया। राजा पहाड़ी के पुजारी गोविंद पाठक छोटू पंडित द्वारा कन्याओं के पूजन हेतु लड्डू और सेब की व्यवस्था की गई। प्रधानाचार्य द्वारा कन्याओं की महाआरती जगदंबा घर में दियरा बार आइनी हो... का गायन कर किया।प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख व पूर्व प्रमुख को क्रमशः रामचरितमानस और श्रीमद्भागवत गीता ग्रंथ देकर सम्मानित किया। *मुख्य अतिथि ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर मैं यह कन्या पूजन एक अनोखी पहल है इसे देखकर मैं भाव विभोर हो गई। विद्या मंदिर में ही शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और संस्कृति का ज्ञान ही प्राप्त होता है।*
कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य कौशलेंद्र झा, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, नंदलाल पांडे, कृष्ण कुमार पांडे, अविनाश कुमार, विवेक कुमार पाठक, सुजीत कुमार, सत्येंद्र प्रजापति, जय प्रकाश चौधरी, पिंटू कुमार सिंह,अरुण कुमार, आरती श्रीवास्तव,नीति कुमारी, रेणु कुमारी, पूजा कुमारी, रेणु पाठक,संध्या कुमारी की अहम भूमिका रही। पुरातन छात्र वैभव कुमार, अभिनव पांडेय अभिभावक शशिमोहन चौबे, आनंद गुप्ता, चंदा देवी, चांदनी गुप्ता, चम्पा देवी आदि उपस्थित थे।

101
14671 views
  
2 shares