logo

*जल ही जीवन* है रामपुर मथुरा बिकास खण्ड परिषर में मीटिंग हाल में जल संचयन एंव जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आय

*जल ही जीवन* है

रामपुर मथुरा बिकास खण्ड परिषर में मीटिंग हाल में जल संचयन एंव जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सीतापुर जिले की तहसील महमूदाबाद बिकास खण्ड रामपुर मथुरा बिकास खण्ड परिषर में मीटिंग हाल में जल संचयन एंव जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है जो पूरे देश मे 2अक्टूबर तक चलेगा जोरो से चल रहे कार्यक्रम संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता ने बताया ,जल ही जीवन है फसल कि सिंचाई के लिए सरकार किसानों को सुविधा दे रखी हैं खेत के चारो तरफ मेड मजबूत रखे जिससे पानी बाहर फालतू न बहे घर मे नहाने व बर्तन धुलते समय ध्यान रखें पानी को बचाने का काम करे देश मे कई जिले हैं वह पानी कि बाहर समस्या होती हैं प्रधानों को आगाह करते हुए बताया कि अपने ग्राम पंचायतों में विशेष ध्यान रखें और नाली का पानी खड़ंजे पर फालतू न बहता दिखे संतोष कुमार जल मिशन के तहत जानकारी दी डॉ नसीम जहा जानकारी देते हुए बताया जो गावो में पानी भरा रहता हैं उससे अनेको बीमारी उत्पन्न होती हैं जैसे मछर

कार्यक्रम में उपस्थित मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह रामपुर मथुरा, रवि प्रधान रामपुर मथुरा ,रमेश गुप्ता, नाशीम जहा, ग्राम पंचायत अधिकारी रक्षित कुमार वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष वर्मा, प्रधान खनेवा मेतौरा प्रतिनिधि लालचंद, प्रधान तुलसी पुर बंजर जितेंद्र सिंह,
प्रधान सोहरिया विजय यादव ,प्रधान प्रतिनिधि रुदाइन संजय कुमार, रायसेन पुर कुमुत गुप्ता

0
17244 views
  
1 shares