logo

 श्री बंशीधर नगर अंचल अधिकारी अरुण कुमार के पहल पर एवं सीएससी डिस्टिक मैनेजर कौशल किशोर एवं मनीष कुमार के द्वारा श्री बं

 श्री बंशीधर नगर अंचल अधिकारी अरुण कुमार के पहल पर एवं सीएससी डिस्टिक मैनेजर कौशल किशोर एवं मनीष कुमार के द्वारा श्री बंशीधर नगर में सभी प्रज्ञा केंद्र को सामूहिक रूप से प्रशिक्षण दिया गया।

झारखंड राज्य फसल राहत योजना के अंतर्गत सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों को यह प्रशिक्षण दिया गया कि अपने पंचायत में अवस्थित जैसे सभी लाभुकों का ईकेवाईसी के माध्यम से इस योजना के अंतर्गत निबंधन करना एवं  पीएम किसान या पीएम सम्मान निधि योजना में वैसे किसान जिनका पैसा अभी तक रुका हुआ है वह सभी प्रज्ञा केंद्र में जा करके अपना ईकेवाईसी कराना सुनिश्चित करेंगे जो आवश्यक है।जिस की आखिरी तिथि 15 सितंबर है।

प्रशिक्षण में मुख्य रूप से झारखंड राज्य फसल रहत योजना एवं पीएम सम्मान निधि योजना पर विशेष रूप से चर्चा की गई जिसमें अंचल अधिकारी नगर उंटारी के द्वारा बताया गया झारखंड राज फसल योजना में मुखिया या उपमुखिया से सत्यापित आवेदन जिसमें ऑनलाइन 2022-23 का रसीद है उसे रजिस्ट्रेशन के साथ अपलोड कर देना है एवं जिन किसानों का मैनुअल रसीद है वह रजिस्ट्रेशन कराकर एवं मुखिया के द्वारा सत्यापन कराकर प्रज्ञा केंद्र में ही जमा कर दें। प्रज्ञा केंद्र अंचल ऑफिस से एलपीसी बनवाकर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही साथ 1 से 12 तक के वैसे सभी अभ्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु निर्देशित भी किया गया जिनका अभी तक जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया इस संबंध में बताया गया कि जिले के प्रत्येक सरकारी स्कूल को संबंधित प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ टैग किया गया है।

इस बैठक में उपस्थित अंचल अधिकारी नगर उंटारी सीएससी डिस्टिक मैनेजर मनीष कुमार ,कौशल किशोर,अंचल निरीक्षक दुखन राम एवं उपस्थित भी प्रज्ञा केंद्र संचालक अनिल कुमार यादव मिथिलेश कुमार ठाकुर जितेंद्र कुमार अखिलेश कुमार ठाकुर औषध कुमार मकबूल अंसारी चंदू पासवान फिदा हुसैन लन पटेल नसीम अंसारी प्रभु कुमार नसीम अंसारी लियाकत अंसारी अवधेश कुमार राकेश कुमार श्याम कुजूर और भी सभी पंचायत के प्रज्ञा केंद्र संचालक उपस्थित थे ।

271
14672 views
  
2 shares