logo

-- कल मुख्यमंत्री का आनी दौरा, प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम में होंगे मुख्यातिथी ● 44.40 करोड़ रुपए के

-- कल मुख्यमंत्री का आनी दौरा, प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम में होंगे मुख्यातिथी
● 44.40 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों की रखेंगे आधारशीला, प्रेस भवन की आधारशीला भी शामिल

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल 30 अगस्त 2022 को आनी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम मे बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री 44.70 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों की आधारशीला रखेंगे। इसमें चार सड़कों का उन्नयन का कार्य, संयुक्त कार्यालय भवन नित्थर और प्रेस क्लब भवन आनी प्रमुख रूप से शामिल है।

मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर राजकीय डिग्री कॉलेज हरिपुर के मैदान में उतरेगा। इसके पश्चात मुख्यमंत्री 2.30 बजे आनी मेला ग्राउंड में पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले कार्यक्रम को लेकर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे, इसके पश्चात लोक निर्माण विभाग की 5 विभिन् कार्यों और प्रेस भवन आनी आधारशीला रखेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम का आगाज होगा।

कार्यक्रम में हिमाचल के विकास पर चलचित्र, नुक्कड़ नाटक सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री 5.79 करोड़ लागत की 6.26 किलोमीटर लंबी बजीर बावड़ी से थाचवा सड़क, 10.695 किलोमीटर लंबी 12.69 करोड़ लागत की निशानी से प्रांथला सड़क, 8.185 किलोमीटर लंबी 9.46 करोड़ लागत की डमैहली से निशानी अरसु सड़क और 9.21 करोड़ लागत की नित्थर से ढमाह सड़क के उन्नयन कार्य की आधारशीली रखेंगे। इसके अलावा 9.21 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले संयुक्त कार्यालय भवन नित्थर की आधारशीला भी रखी जाएगा। साथ ही 20 लाख की लागत से तैयार होने वाले प्रेस भवन आनी की आधारशीला रखकर मुख्यमंत्री पत्रकारों को भी सौगात देंगे।

0
14635 views