logo
(Trust Registration No. 393)
अपने विचार लिखें....

धुरकी में मुहर्रम पर्व लेकर निकाला गया जुलूस या अली या हुसैन के नारे से गूंजा गांव

धुरकी गढ़वा से कृष्णा कुमार के रिपोर्ट

धुरकी प्रखंड अंतर्गत सभी गांव में मुहर्रम पर्व को लेकर मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगो ने जुलूस निकाला जुलूस में या अली या हुसैन के नारों से गूंजा गांव
जुलूस में लोगो ने लाठी डंडा तलवार से अपना अपना करतब दिखाए वही अखाड़ा ताजिया को मिलान करते हुवे या अली या हुसैन के नारों मातम किया इस इस खेल के आयोजन में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री इंद्रमणि जायसवाल भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रताप जायसवाल प्रखंड सहायक ताहिर हुसैन समाजसेवी सरफराज अंसारी सदर मैनुद्दीन अंसारी ने लाठी डंडा से अपना अपना कर्तव्य दिखाया वही मुहर्रम के दौरान शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न होने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस के जवान को तैनाती की गई थी इस मौके पर काफी संख्या लोगो को मौजूद थे

58
14656 views
  
1 shares