
खरखौदा तहसीलदार कार्यालय में किया गया प्री-लोक अदालत का आयोजन।
- प्री- लोक अदालत में 350 इन्तेकाल, 12 तकसीम के केसों
खरखौदा तहसीलदार कार्यालय में किया गया प्री-लोक अदालत का आयोजन।
- प्री- लोक अदालत में 350 इन्तेकाल, 12 तकसीम के केसों का निपटारा किया गया।
सोनीपत, शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने व अधिकतम केसों के निपटान हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत से पहले जिला प्रसाशन के समन्वय से जिला व उपमंडल स्तर पर प्री- लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है।
इन प्री- लोक अदालतों के माध्यम से इंतकाल (म्युटेशन) व राजस्व मामलों से संबंधित केसों का निपटान किया जाएगा। इस क्रम में शुक्रवार को तहसीलदार कार्यालय, खरखौदा में प्री लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्री लोक अदालत के माध्यम से कुल 350 इन्तेकाल, 12 तकसीम के केसों का निपटारा किया गया। इसके अलावा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा उपरोक्त स्थानों पर परा-विधिक स्वयंम सेवक व सक्षम युवाओं की नियुक्ति कर आम जान को लोक अदालत के लाभ व प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली कानूनी सहायता आदि के बारें में जागरूक किया गया।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष एवंम जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद गोयल के नेतृत्व में तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव रमेश चंद्र की देखरेख में 13 अगस्त 2022 को जिला स्तर पर सोनीपत व उपमंडलीय स्तर पर गोहाना, गनौर तथा खरखौदा न्यायिक परिसर में आपसी सहमति से केसों के निपटारे के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
इस लोक अदालत से पहले जिला न्यायालय सोनीपत, उपमंडल स्तर पर व राजस्व न्यायालयों में नियमित रूप से प्री लोक अदालत लगाकर अधिकतम निपटान का प्रयास किया जा रहा है।
लोक अदालत के विषय में अधिक जानकारी व किसी भी अन्य सहायता के लिए, जिला ऐडीआर सेंटर, जिला विधिक सेवायें प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर, सोनीपत या हेल्पलाइन नंबर 0130-2220057 अथवा ईमेल आईडी dlsaspt@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।