आरपीएफ की सतर्कता से मानव व्यापार गिरोह से बची अपहृत बालिका सुरक्षित मिली।
भाटपार रानी, देवरिया, उत्तर प्रदेश, संवाद
आरपीएफ की सतर्कता से मानव व्यापार गिरोह से बची अपहृत बालिका सुरक्षित मिली।
भाटपार रानी, देवरिया, उत्तर प्रदेश, संवाददाता।
कल परमार विद्यालय से पढ़ कर वापस आ रही बालिका पलक को मानव अंगों की तस्करी गिरोह की दो युवतियों के साथ एक पुरुष ने बेहोशी की दवा सूँघाकर अप मौर्य एक्सप्रेस से गोरखपुर ले जाने में सफल रहे किंतु गोरखपुर स्टेशन पर आरपीएफ की सतर्कता से जब बच्ची को थोड़ा होश आया तो डिब्बें में किसी को न पाकर दूसरे डिब्बे में जाने लगी।उसकी स्थिति देखकर आरपीएफ ने चाइल्डलाइन हेल्प डेस्क लाकर सुश्रुषा की तो उसने भाटपार रानी घर चेयरमैन के बगल में बताया और पिता का नाम श्री भोला रौनियार तथा मोबाइल नंबर बताया तो उन्होंने उसके पिता को सूचना दी और देर वह अपनी पुत्री को सकुशल लेकर घर लौटे। जिससे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।