logo

खगड़िया में युवक ने किया सुसाइड: पत्नी ने शराब पीने रोका था, गुस्से में पति ने अपने सिर में मार ली गोली .....

खगड़िया में युवक ने किया सुसाइड: पत्नी ने शराब पीने रोका था, गुस्से में पति ने अपने सिर में मार ली गोली .....

खगड़िया के मोरकाही थाना क्षेत्र के रसौंक गांव में युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मोरकाही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। घटना बुधवार रात 8:45 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान रसौंक पंचायत के वार्ड एक निवासी रामचन्द्र तांती का 40 वर्षीय दामाद पप्पू तांती के रूप में हुई है।

मृतक की पत्नी अनिता देवी ने पुलिस को बताया कि शराब पीने से मना किया तो आक्रोशित होकर सिर में गोली मार ली। हत्या के बाद पुलिस के डर से मृतक का पुत्र हथियार को पानी मे फेंक दिया। बताया कि मृतक का पैतृक घर मुफसिल थाना क्षेत्र के संसारपुर पंचायत के परमानंदपुर गांव की है। बीते कई बर्षो से रसौंक में बांध के समीप घर बनाकर रह रहा था । इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रोकर बुरा हाल हो रहा है। इधर, घटना की जानकारी ग्रामीणों ने मोरकाही पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष किरण कुमारी ने बताया परिजनों से पूछताछ में आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जायेगा। घटना में शामिल हथियार की खोजबीन की जा रही है ।

2
21153 views