Vikash Kumar , Nalanda 19/09/2023 08:09 AM Edit Delete नालंदा में युवक के शव मिलने का मामला: परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, अस्पताल चौक पर किया हंगामा; थाना पहुंच कराया यूडी केबख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड के तुंगी हाल्ट के समीप शनिवार की सुबह दीपनगर पुलिस को रेलखंड के समीप क्षत- वीक्षत हालत में एक युवक का शव बरामद हुआ था। युवक के पास मिले मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के नगमा गांव निवासी जगदीश यादव का (30) वर्षीय पुत्र प्रमोद यादव के रूप में किया गया था। इस मामले में परिजनों के द्वारा अज्ञात ट्रेन से दुर्घटना के कारण मौत की आशंका व्यक्त करते हुए यूडी केस दर्ज कराया गया है। हालांकि दिनभर हत्या कर शव को ट्रैक किनारे फेंके जाने की चर्चा होती रही । मृतक ट्रक चालक था और वह शुक्रवार की शाम से घर से बाहर था । मौत की खबर जैसे ही घरवालों को मिली परिजन सदर अस्पताल पहुंचे इसके बाद चीख पुकार गूंजने लगी। जितने लोग उतनी मुंह बातें अस्पताल में हो रही थी कोई हत्या की बात कह रहा था तो कोई ट्रेन से दुर्घटना की बात बता रहा था।. परिजनों के द्वारा पुलिस पर लापरवाही का आरो लगाते हुए अस्पताल चौक को भी जाम कर दिया गया था। हालांकि जाम की सूचना मिलते ही नगर थान अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह कुछ देर में ही मौके पर पहुंच गए और परिजनों को समझा बूझकर जाम मुक्त करवाया गया। पहले सदर अस्पताल में इसके बा सड़क पर परिजनों का हंगामा जारी रहा। वहीं इस मामले में दीपनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। .......... read more 1 0 0 views 0 comment 0 Shares Vikash Kumar , Nalanda 19/09/2023 12:09 AM Edit Delete नेपाल से भारत में प्रवेश करने के दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक को आब्रजन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। बांग्लादेशी नागरिक के पास बांग्लादेशी और भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद किया गया है। वह भारतीय नागरिकता लेकर बोध गया में बौद्ध भिक्षु बन कर रहता था। गिरफ्तार विदेशी की पहचान बांग्लादेश निवासी श्रवण बरुवा के रूप में हुई है। वह भारतीय पासपोर्ट से नेपाल के काठमांडू से साउथ कोरिया जाने के फिराक में था। उसके पास से भारतीय मुद्रा 3 हजार 6 सौ रुपए, नेपाली मुद्रा 200 रुपए व 4 लाख 90 हजार कोरियन मुद्रा बरामद किए गए है। काठमांडू से एनओसी लेने के लिए भेजा गया था जब वह काठमांडू 15 सितंबर को गया तो उसे बताया गया कि पहले भारतीय आब्रजन विभाग से एनओसी लेनी होगी तब साउथ कोरिया जा सकता है। इसके बाद बॉर्डर पर स्थित आब्रजन विभाग में भारतीय पासपोर्ट पर एनओसी के लिए आया। जहां जांच में पता चला कि पहले से बांग्लादेश का भी पासपोर्ट इसके नाम है। मोबाइल को खंगाला गया तो उसमें बंग्लादेश का पासपोर्ट मिला। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक के पास से भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड व पैन कार्ड भी बरामद किया गया है। विदेशी के पास भारत के सभी आईडी कार्ड...जांच एजेंसी के कान खड़े हो गए है कि एक विदेशी नागरिक ने भारत के सभी आईडी कार्ड कैसे बना लिया। बॉर्डर पर तैनात एसएसबी, आईबी, आब्रजन विभाग व स्थानीय प्रशासन गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। इससे पूर्व वो भारतीय पासपोर्ट से मलेशिया, ताईवान, वियतनाम, वर्मा घूम चुका है। डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने कहा कि दो देशों के पासपोर्ट व आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित विदेशी करेंसी बरामद हुए है। उससे पूछताछ की जा रही है। कब से भारत में रह रहा है। उसका यहां रहने का उद्देश्य क्या है। इसकी जांच चल रही है। .......... read more 0 0 views 0 comment 0 Shares Vikash Kumar , Nalanda 22/05/2023 12:05 AM Edit Delete पटना जंक्शन से 15 लाख की चांदी का कटोरा जब्त:.........पटना जंक्शन पर रेलवे की CIB और स्टेट GST की टीम ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को ट्रेन से चोरी से भेजे गए चांदी से बने कटोरे की एक बड़ी खेप को पकड़ा गया है। खेप में करीब 19 किलो चांदी से बना कटोरा था। इसका बाजार भाव करीब 15 लाख रुपया है। रविवार को इस मामले का खुलासा किया गया है। दरअसल, दानापुर रेल डिवीजन के CIB टीम को इस बारे में एक स्पेशल इनपुट मिली थी। मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से पटना के बीच चलने वाली 82356 सुविधा एक्सप्रेस पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची थी। इस ट्रेन के रुकते ही CIB की टीम ने पार्सल कोच में छापेमारी की थी। कोच के अंदर से 81 किलो के एक बंडल की जांच की गई। .उसके अंदर पहले चश्मा और फिर कपड़े के पैकेट मिले। लेकिन, इसी बंडल के अंदर से लकड़ी के दो बक्से भी बरामद किए गए। एक-एक कर दोनों बक्सा खोला गया। एक बक्से के अंदर से 110 तो दूसरे के अंदर से 186 यानी कुल 296 पीस चांदी का कटोरा बरामद हुआ। जांच के क्रम में इसका कोई बिल या पेपर नहीं मिला। इसके बाद ही स्टेट GST की टीम को सूचना दी गई। तब स्टेट GST के असिस्टेंट कमिश्नर कृष्ण मोहन सिंह और उनकी टीम पटना जंक्शन पहुंची। इनकी टीम ने भी अपने स्तर से पड़ताल की। चांदी के इस खेप को श्री ओटी सी कारगो कंपनी द्वारा भेजे जाने की बात सामने आई। पटना में चांदी के इस खेप को रिसीव करने वाला कौन था? इसका पता नहीं चल पाया।.. हालांकि, कूरियर कंपनी का एक स्टाफ जरूर सामने आया, जिसे चांदी पेपर दिखाने को कहा गया है। अगर सही पेपर दिखाए गए तो चांदी की खेप को छोड़ दिया जाएगा। वरना टैक्स और पैनाल्टी की कार्रवाई होगी। तब तक चांदी की इस खेप को जब्त कर लिया गया है। इसे पटना जंक्शन RPF पोस्ट के हवाले कर दिया गया है। आगे की जांच और कार्रवाई स्टेट GST के पटना वेस्ट सर्किल की टीम करेगी। .......... read more 0 41 views 0 comment 0 Shares Vikash Kumar , Nalanda 23/02/2023 01:02 AM Edit Delete शेखपुरा में 1 लाख लेकर भागे 2 बदमाश: किराने की दुकान से हुई चोरी, CCTV फुटेज में दिख रहे दोनों आरोपी.....शेखपुरा में बुधवार की दोपहर चेवाड़ा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले चेवाड़ा चौक बाजार स्थित एक किराना दुकान के गल्ला में रखे एक लाख नकद रुपए सहित थैला लेकर दो की संख्या में अज्ञात बदमाश चंपत हो गए।घटना चेवाड़ा चौक बाजार के किराना व्यवसाई सुंदर साव के दुकान में घटी। घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार द्वारा स्थानीय थाना पुलिस से एक शिकायत की गई है। इस बाबत पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उनके दुकान पर पहुंचे कई ग्राहकों में एक ग्राहक को वे 5 लीटर मात्रा में सरसो तेल देने हेतु तेल मापने लगे। तभी दुकान में ग्राहक के रूप में पहुंचा दो अज्ञात युवक दुकान के गल्ला में एक थैला में बंद कर रखे एक लाख रुपए थैला सहित निकाल कर भाग निकले। उन्होंने बताया कि वे एक लाख रुपयों की गिनती कर एक महाजन को देने हेतु गल्ला में सुरक्षित रखा था। लेकिन गल्ला का दराज कुछ खुला रहने के कारण थैला अंदर से बाहर दिखाई पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि जब सरसो तेल मापी कर गल्ला में ग्राहक से लिए रुपयों को रखने गया तो गल्ला से रुपयों से भरा थैला गायब पाया। उन्होंने कहा कि घटना के बाद जब उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो दुकान पहुंचे दो अज्ञात युवक को गल्ला से रुपयों भरा थैला निकालकर ले भागने की घटना कैद हो गई है।उन्होंने कहा कि घटना में शामिल दोनो युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। इस बाबत चेवाड़ा थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने के बाद त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक उन्हे घटना के संबंध में कोई सूचना नही मिली है। .......... read more 1 2 14708 views 0 comment 0 Shares Vikash Kumar , Nalanda 23/02/2023 01:02 AM Edit Delete छपरा में दहेज नहीं मिलने से दूल्हा नाराज: से रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा, घरवालों ने करा दी शादी,..छपरा में प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलने आए प्रेमी की घरवालों ने शादी करा दी। दूल्हा बना प्रेमी शादी में दहेज की मांग करने लगा। दहेज लेना अपराध है जानते हुए भी कहा कि मैं किसी से नहीं डरता। उसे बाइक, कैश और बर्तन चाहिए। हालांकि बाद में लड़के को समझा- बुझाकर कर शादी के लिए मना लिया गया।..मामला सोमवार रात परसा थाना क्षेत्र के बलिगांव पंचायत के भिखारी छपरा गांव का है। यहां ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को एक साथ पकड़ा। लड़की के परिजन और ग्रामीणों ने मिलकर दोनों की शादी करा दी। शादी का वीडियो वायरल हो रहा। बताया जा रहा है मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुवालपुर निवासी भारत राम के बेटे कर्ण कुमार का परसा थाना क्षेत्र के भिखारी छपरा निवासी वकील राम की बेटी सोनी कुमारी से अफेयर था। पिछले 4 सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। ऐसे में सोमवार देर रात वह रात के अंधेरे में सोनी से मिलने पहुंचा था। लड़की के परिजन ने उसे पकड़ लिया। मंगलवार सुबह दोनों का विवाह करा दिया गया। लड़का-लड़की दोनों बालिग बताए जा रहे। सोनी के गांव में हुई कर्ण की बहन की शादीप्रेमी कर्ण कुमार की बहन की शादी परसा के भिखारी छपरा गांव में मिथुन कुमार के साथ हुई है। ऐसे में कर्ण का सोनी के गांव आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान दोनों में पहले दोस्ती हुई, फिर प्यार हो गया। इसको लेकर कई बार पंचायत हो चुकी थी, लेकिन शादी की बात नहीं बन पाई थी।वहीं, सोमवार देर रात पकड़े जाने के बाद लड़की के परिजनों ने आनन-फानन में दोनों की शादी करवा दी। ...दहेज के लिए जिद करता रहा प्रेमीघटना में उस समय फिर परेशानी खड़ी हो गई, जब शादी की तैयारियों के बीच दूल्हा अचानक दहेज मांगने लगा। इसके बाद स्थानीय लोग और परिजन द्वारा समझाए जाने के बाद तैयार हुआ। पकड़े गए युवक के परिजन को बुलाने के लिए कई बार फोन किया गया, लेकिन परिजन विवाह को लेकर तैयार नहीं थे। शादी के बाद युवक ने कहा कि अब क्या कर सकते हैं। फिलहाल शादी के बाद प्रेमी युगल लड़के के घर मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुवालपुर चले गए। .......... read more 1 0 14758 views 0 comment 0 Shares Vikash Kumar , Nalanda 07/07/2022 11:07 PM Edit Delete जहानाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या: गांव के बधार में मिली लाश, शव नहीं उठाने दे रहे हैं ग्रामीण जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के गप्पों चक गांव के बधार में गुरुवार को एक व्यक्ति का शव मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई । गांव के कुछ लोग बधार में काम करने के लिए गए तो देखा कि एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है । इसकी सूचना जैसे ही आसपास के गांव वालों को लगी बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए।इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। इस व्यक्ति की पहचान मुहारा गांव निवासी बंकटेश शर्मा उर्फ दारा सिंह बताया जाता है। जिसे अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया है। इस घटना की सूचना जैसे ही उसके परिवार जनों को लगी दौड़े-दौड़े सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे और रोने धोने लगे। लोगों का बताना है। घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। पूर्व से कुछ लोगों से इस व्यक्ति को विवाद चल रहा था। गोलीबारी की घटना में इसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। ग्रामीणों एवं उसके परिजन द्वारा अपराधियों को गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और घटनास्थल से शव को उठने नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक शव उठाने नहीं दिया जाएगा ग्रामीण एवं मृतक के परिजन को पुलिस समझाने बुझाने में लगी हुई है।पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और जो लोग भी इस घटना में शामिल होंगे उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा पुलिस घटना का कारण पता लगा रही है । पुलिस घटना के बारे में अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है । .......... read more 1 0 14727 views 0 comment 0 Shares Vikash Kumar , Nalanda 07/07/2022 11:07 PM Edit Delete नालंदा में मृत युवक को जिंदा करने की मांग: महिला के छूने पर तबीयत खराब हुई, फिर मौत; अब उसी से छूकर जिंदा कराने की मांग बिहार शरीफ में गुरुवार को अजीबोगरीब मामला देखने और सुनने को मिला है। बिहार थाना क्षेत्र के महलपर मोहल्ले के लोगों ने एक महिला पर डायन का आरोप लगाते हुए एक युवक की मौत का जिम्मेवार ठहरा दिया। फिर उसके घर में तोड़फोड़ करते हुए बाहर लगी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। मृतक थाना क्षेत्र के अखाड़ा पर मोहल्ला निवासी सिद्धेश्वर प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र राजाराम कुमार है। जानकारी के अनुसार राजाराम महलपर मुहल्ले में अंडे की दुकान चलाता था। कुछ दिन पूर्व वह महिला अंडा खरीदने उसकी दुकान पर आई थी। अंडा खरीदने के दौरान उसने युवक को छू दिया था। इसके बाद से ही युवक की तबीयत बिगड़ने लगी। उसे बिहारशरीफ के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने हार्ट में परेशानी की बात बताते हुए पटना रेफर कर दिया था। पटना में ही एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। आज उसके शव को बिहार शरीफ लाकर दाह संस्कार के लिए बाढ़ ले जाने की तैयारी की गई। हालांकि स्थानीय लोगों के कहने पर दाह संस्कार के बिना ही परिजन शव को आरोप लग रहे महिला के घर में लाकर रख दिया और हो हंगामा करने लगे। मोहल्ले वासी और परिजन आरोप लग रहे है कि महिला को मौके पर बुलाया जाए और युवक को छूकर जिंदा किया जाए। इसके पूर्व भी कई लोगों के साथ महिला ऐसा कर चुकी है, जिसके छूने के बाद वैसे लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। स्थानीय निवासी चंद्रमणि प्रसाद ने बताया कि महिला ने युवक को छू दिया था, जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई। इसके पूर्व युवक पूरी तरह से स्वस्थ था।हंगामे की सूचना पर बिहार थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच आक्रोशित परिजनों को समझाने बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है। बावजूद परिजन महिला को बुलाकर युवक को जिंदा करने की मांग पर अड़े हुए हैं। शव को आरोप लग रही महिला के घर में ही रखा हुआ है। सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच- -पड़ताल लगी हुई है। में .......... read more 1 6 17694 views 0 comment 0 Shares Vikash Kumar , Nalanda 30/06/2022 12:06 AM Edit Delete नालंदा में मशहूर बिजनेसमैन राहुल राय पर केस दर्ज : 99 कारतूस मिलने के मामले में लगा आर्म्स एक्ट, कई नेताओं से हैं करीबी संबंध.....राजगीर के धर्मशाला रोड व किला मैदान के पास स्थित तथाकथित फार्म हाउस में राजगीर पुलिस ने मंगलवार को कुर्की जब्ती की। यह फार्म हाउस रामस्वारथ प्रसाद के पुत्र मशहूर बिजनेस मैन राहुल राय का है। कुर्की के दौरान घर से 99 कारतूस को पुलिस ने बरामद किया था। यह कार्रवाई दो करोड़ रुपये के मामले में की गई थी।यह कार्यवाई नवादा शोभ मंदिर, पंचमुखी के रहने वाले राजीव कुमार सिन्हा के द्वारा राहुल राय के खिलाफ 1 करोड़ 9875198 रुपए नहीं देने के मामले में दर्ज कराया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने पीड़ित राजीव कुमार सिन्हा के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कुर्की का आदेश दिया था जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने यह कार्यवाई की थी। लोगों की माने तो राहुल राय के ऊपर सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। एक दो नहीं बल्कि कई विधायक और मंत्री के साथ राहुल रॉय की फोटो सोशल मीडिया पर उपलब्ध है। राहुल की राजनेताओं के साथ मजबूत पकड़ के कारण ही नालंदा में जब उसका काफिला गुजरता था तो पुलिस भी मूकदर्शक बनी रहती थी। प्रशासन व पुलिस के सामने हैं राहुल राय के अंगरक्षक जिप्सी में बैठकर लाठी से काफिले के आगे आगे साइड करते हुए नजर आते थे। कारतूस मिलने के मामले में राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि कोर्ट कंप्लेन राहुल रॉय के खिलाफ कुर्की वारंट निकला था। जिसके बाद मंगलवार को कुर्की की जा रही थी उसी दौरान 99 जिंदा कारतूस बरामद किया गया था। इस मामले में आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर राहुल राय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 2 महीना पूर्व राहुल रॉय की गाड़ी से शराब जप्त किया गया था। भारी मात्रा में कारतूस बरामदगी के मामले में राहुल रॉय के अन्य ठिकानों पर भी पुलिस छापेमारी कर रही है। .......... read more 1 2 14635 views 0 comment 0 Shares Vikash Kumar , Nalanda 29/06/2022 11:06 PM Edit Delete खगड़िया में युवक ने किया सुसाइड: पत्नी ने शराब पीने रोका था, गुस्से में पति ने अपने सिर में मार ली गोली ..... खगड़िया के मोरकाही थाना क्षेत्र के रसौंक गांव में युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मोरकाही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। घटना बुधवार रात 8:45 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान रसौंक पंचायत के वार्ड एक निवासी रामचन्द्र तांती का 40 वर्षीय दामाद पप्पू तांती के रूप में हुई है।मृतक की पत्नी अनिता देवी ने पुलिस को बताया कि शराब पीने से मना किया तो आक्रोशित होकर सिर में गोली मार ली। हत्या के बाद पुलिस के डर से मृतक का पुत्र हथियार को पानी मे फेंक दिया। बताया कि मृतक का पैतृक घर मुफसिल थाना क्षेत्र के संसारपुर पंचायत के परमानंदपुर गांव की है। बीते कई बर्षो से रसौंक में बांध के समीप घर बनाकर रह रहा था । इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रोकर बुरा हाल हो रहा है। इधर, घटना की जानकारी ग्रामीणों ने मोरकाही पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष किरण कुमारी ने बताया परिजनों से पूछताछ में आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जायेगा। घटना में शामिल हथियार की खोजबीन की जा रही है । .......... read more 1 2 14664 views 0 comment 0 Shares Vikash Kumar , Nalanda 06/03/2022 09:03 AM Edit Delete बहू ने सास पर गर्म दूध फेंका, अस्पताल में भर्ती: झगड़ा कर अक्सर मायके भाग जाती थी, तीखी नोंकझोंक के बाद कर दिया हमला शहर के टाउन थाना क्षेत्र के आरण्य देवी मोहल्ले में शनिवार की सुबह घरेलू विवाद को लेकर एक बहू ने अपने ही सास पर गर्म दूध फेक दिया। इससे वह बुरी तरह झुलस गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।जानकारी के अनुसार झुलसी महिला टाउन थाना क्षेत्र के आरण्य देवी मोहल्ला निवासी विनोद कुमार चौरसिया की पत्नी सूर्य कुमारी देवी है। जख्मी महिला के पति ने बताया कि उन्होंने अपने बड़े बेटे की शादी 5 वर्ष पूर्व की थी। शादी के डेढ़ साल तक सब कुछ ठीक रहा। इसके बाद उनकी बहू बराबर थोड़ी-थोड़ी बात को लेकर घर में झगड़ा करती थी और मायके भाग जाती थी। कहा कि आज सुबह उनका पुत्र अलग रहने और कारोबार-प्रॉपर्टी में हिस्से के लिए झगड़ा करने लगा। इसी बात को लेकर उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसी बीच उनकी पत्नी चाय बनाने के लिए किचन में गई। तभी उनकी बहू ने उनके ऊपर गर्म दूध फेंक दिया। उन्होंने अपनी बहू पर गर्म दूध फेंककर अपनी पत्नी को जलाने का आरोप लगाया है। .......... read more 1 4 17409 views 0 comment 0 Shares Vikash Kumar , Nalanda 06/03/2022 09:03 AM Edit Delete पटना में मनाया जा रहा था कॉल गर्ल का बर्थ डे, फ्लैट नंबर 108 से आपत्तिजनक हालत में चार युवतियों के साथ तीन लड़के धराए. पटना में एक अपार्टमेंट के फ्लैट में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। फ्लैट में एक कॉर्ल गर्ल के बर्थ डे सेलिब्रिशन का पूरा इंतजाम किया गया था। लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई। पुलिस जैसे ही फ्लैट में घुसी दंग रह गई। जागरण संवाददाता, पटना । राजधानी में एक बार फिर से देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पटना के आपर्टमेंट के फ्लैट नंबर 108 में कॉर्ल गर्ल की बर्थ डे पार्टी को लेकर पूरा इंतजाम किया गया था। जानकारी के मुताबिक पार्टी शुरू होते ही जुटे फ्लैट में गाने बजने लगे। जिसकी शिकायत आसपास के लोगों ने की। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फ्लैट का नजारा देखकर दंग रह गई। बताया जाता है कि कमरे चार युवतियों के साथ तीन युवकों को आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया गया है। फ्लैट में चल रहा था देह व्यापार का धंधाखबर के मुताबिक पटना पुलिस की टीम ने शनिवार रात हवाई अड्डा थाना क्षेत्र में जगदेव पथ लोहिया नगर स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 108 में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। मौके से चार युवतियों और तीन युवकों को हिरासत में लिया गया। सभी से थाने पर लाकर पूछताछ की गई, जिसके बाद एक और ठिकाने पर पुलिस ने दबिश दी। वहां से भी दो लड़कियों को पकड़ा गया। एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने देह व्यापार के पर्दाफाश की पुष्टि करते हुए बताया कि छापेमारी जारी है। अभी जांच चल रहीहै। बर्थ डे पार्टी को लेकर की गई थी पूरी तैयारीबताया जाता है कि पुलिस को अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने सूचना दी कि कुछ लोगों को शराब के नशे में फ्लैट संख्या 108 से निकलते हुए देखा गया है। इसके बाद हवाई अड्डा थाने की पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर चार युवतियों और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए लोगों से पूछताछ करने के लिए स्वयं एसएसपी पहुंच गए। सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा भी आईं। इसके बाद पुलिस ने एक और जगह छापेमारी कर दो युवतियों को हिरासत में लिया। सूत्रों की मानें तो देह व्यापार में लिप्त एक युवती की बर्थडे पार्टी मनाई जा रही थी, जिसमें कई रसूखदारों को बुलाया गया था। सभी तेज आवाज में फिल्मी गानों में डांस कर रहे थे। वहां शराब और शबाब परोसने की बात भी सामने आई है। .......... read more 1 2 14635 views 0 comment 0 Shares Vikash Kumar , Nalanda 30/09/2021 04:09 PM Edit Delete नालंदा । अब गांवों में चलता फिरता अस्पताल मरीजों का सामना बिहार के बड़े डॉक्टरों से कराएगा। मोबाइल हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का शुभारंभ किया गया है जो गांवों में मरीजों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। सेहत की जांच और समय पर बीमारियों को डिटेक्ट करने के साथ यह व्यवस्था गांवों में हेल्थ को लेकर जागरुकता का मिसाल बनेगी। गुरुवार को सीएम के गृह जिले नालंदा और मुजफ्फरपुर से इसका शुभारंभ किया गया है। इस हाईटेक मोबाइल हेल्थ एंड वेलनेस सेटर में मेडिकल इक्विपमेंट के साथ टेक्नीशियन की व्यवस्था होगी। आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत पहल आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को जन समुदाय के करीब पहुंचाने के उद्देश्य से गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने मोबाइल हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया गया कि शुरुआत राज्य के दो जिलों मुजफ्फरपुर और नालंदा में हो रही है। इन चलंत वाहनों में सामान्य गैर संचारी रोगों स्क्रीनिंग और सामान्य नेत्र विकारों के उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। टेलीकंसल्टेशन की होगी सुविधा स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मोबाइल हेल्थ एंड वैलनेस वाहन में चिकित्सकीय परामर्श के लिए टेलीकंसल्टेशन की भी सुविधा होगी। इस वाहन में एक स्टाफ नर्स एक नेत्र सहायक मौजूद रहेंगे एवं नेत्र जांच से संबंधित आधुनिक उपकरण भी वाहन के अंदर मौजूद हैं, जिससे लाभार्थी मौके पर ही नेत्र जांच की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। वाहन के माध्यम से दवा और उपकरण की व्यवस्था रहेगी। गांव में होगी जागरुकता मोबाइल हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर से ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य के प्रति ग्रामीणों को जागरूकता आएगी। रोगों का सही समय पर इलाज करने के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा। इस प्रोजेक्ट में जापा-ईगो, केयर इंडिया और जिला स्वास्थ समिति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का सहयोग लेकर इसे सुचारु रूप से चलाया जाएगा। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह का कहना है कि दो जिलों के बाद इसे राज्य के अन्य जिलों में लांच किया जाएगा। इससे गांवों में सेहत को लेकर बड़ा असर पड़ेगा। .......... read more 1 1 16986 views 0 comment 0 Shares Vikash Kumar , Nalanda 30/09/2021 04:09 PM Edit Delete पटना। दानापुर में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर लूट की एक वारदात को अंजाम दिया है। बेखौफ अपराधियों ने दानापुर में पिस्तौल के बल पर महिला से दिनदहाड़े गोला रोड में जेवरात लूट ली है। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों में दहशत का माहौल है। वारदात की है। दानापुर थाना इलाके गोलापर गुरुवार को दिनदहाड़े धनेश्वरी कन्या हाई स्कूल मोड़ के पास नासरीगंज निवासी रिंकी देवी से दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर गले से सोने का मंगलसूत्र, चेन व जिउतिया लूट कर ई रिक्शा पर सवार होकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी दानापुर थाना की पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पीड़ित महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रिंकू देवी मार्केटिंग करने के लिए गोला पर गई थी। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बने। .......... read more 1 11 16923 views 0 comment 0 Shares Vikash Kumar , Nalanda 30/09/2021 12:09 AM Edit Delete पटना। बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आए बेगूसराय के एक युवक की पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मौत हो गई है। इलाज के लिए भाई ने अपना मोबाइल तक बेच दिया, लेकिन 2 दिनों तक भर्ती के बाद भी सीनियर डॉक्टर देखने तक नहीं आए। घर वालों का आरोप है कि पटना मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने गंभीरता दिखाई होती तो मरीज की जान बच जाती। बुधवार को डॉक्टर उस वक्त देखने आए जब वह काफी गंभीर हो गया और थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई। 3 दिन पहले हुई थी घटना 25 साल का विजय साव बेगूसराय जनपद के बखरी के सलौना का रहने वाला था। वह काफी गरीब परिवार से था और टेंट का साइट पर मजदूरी का काम करता था। वह 27 सितंबर को टेंट लगाने के दौरान हाई टेंशन बिजली के तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया था। गर्दन और पीठ के साथ बायां पैर भी जल गया था। घर वालों ने पहले बेगूसराय में डॉक्टरों को दिखाया गया लेकिन वहां से PMCH को रेफर कर दिया गया। इसके बाद घर वाले पटना मेडिकल कॉलेज लेकर आ गए और भर्ती करा दिया गया। घर वालों का आरोप है कि भर्ती करने के बाद दवाएं सिर्फ चलाई जा रही थी लेकिन कोई सीनियर डॉक्टर उसे इमरजेंसी में देखने नहीं आया। भाई ने कहा मोबाइल तक बेचा लेकिन नहीं बची जान विजय साव के छोटे भाई छोटू का कहना है कि इलाज के लिए पैसा नहीं था और उसने अपना मोबाइल तक बेंच दिया लेकिन भाई को बचा नहीं पाया। भाई का कहना है कि पहले डॉक्टरों ने कहा पैर काटना पड़ेगा, लेकिन डॉक्टर ऑपरेशन भी नहीं किए। कोई सीनियर डॉक्टर देखने नहीं आया इस कारण से न तो ऑपरेशन हुआ और न ही जान बचाई जा सकी। पिता राम सागर का कहना है कि बेटे के इलाज में लापरवाही की गई, नहीं तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। पटना मेडिकल कॉलेज का कहना है कि वह गंभीर रूप से झुलस गया था और इस कारण से हालत काफी गंभीर हो गई थी। .......... read more 1 4 16468 views 0 comment 0 Shares Vikash Kumar , Nalanda 29/09/2021 11:09 PM Edit Delete बेतिया। चौतरवा थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव के समीप NH-727 पर बेतिया से बगहा आने के क्रम में बस गड्ढे में गिर जाने के कारण 17 यात्री घायल हो गए। वहीं बसवरिया गांव के निवासी गुलाब शेख का 14 वर्षीय पुत्र की मौत बस की चपेट में आने से हो गई। घटना बुधवार की देर शाम की है। खबर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। चौतरवा पुलिस पहुंची और घायल यात्रियों को बचाने के लिए अस्पताल भेजने में लगी रही। घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा गया। एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बेतिया भेज दिया गया। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि लगभग 17 लोग जख्मी हुए। बस की चपेट में आने से बच्चे की हुई मौत नेशनल हाईवे पर बस के आगे गांव से निकलकर बच्चा आ गया, जिसके बाद बस चालक ने बच्चे को बचाने के क्रम में अपना नियंत्रण खो दिया। हालांकि बच्चे को बचाने के क्रम में ही वह साइकिल समेत बस की चपेट में आ गया। बस के अगले भाग में फंस कर गड्ढे में जा गिरा। आनन-फानन में बेतिया ले जाने के क्रम में बीच में ही बच्चे की मौत हो गई। 6 फीट गड्ढे में गिरी बस लव-कुश नामक बस प्रतिदिन की तरह बेतिया से बगहा के लिए खुली। लगभग 5 बजे के करीब बसवरिया चौक के पास पहुंची। बस में सवार लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही थी। जैसे ही बस बसवरिया मोड़ के पास पहुंची, करीब 6 फीट गड्ढे में बस के गिरने से 17 यात्री घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया। घटना की खबर पर पुलिस भी जिस अवस्था में थी, वाहन लेकर वहां पहुंची। ग्रामीणों की मदद से चौतरवा पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया। घायल होने में छोटू सहनी, प्रहलाद यादव, दर्शन यादव, प्रार्थना सिंह, नितेश कुमार, सुधीर यादव, ईल्ताफ अली आदि घायल हो गए हैं। सभी का इलाज अनुमंडल अस्पताल बगहा में चल रहा है। मौत की सूचना के बाद स्थिति हुई तनावपूर्ण बच्चे की मौत की सूचना के बाद गांव की स्थिति तनावपूर्ण हो गई। बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार, चौतरवा थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता व भैरोगंज थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं। .......... read more 1 4 14662 views 0 comment 0 Shares Vikash Kumar , Nalanda 15/08/2021 09:08 AM Edit Delete पटना के से वैशाली के राघोपुर रुस्तमपुर जा रही यात्रियों से लदी नाव हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। इस कारण बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कुल 27 लोग घायल हुए। इसमें झुलसने से 2 लोगों की हालत बेहद गंभीर है। घायलों में 2 महिला और बच्चे भी हैं। 25 घायलों का इलाज अलग-अलग जगहों पर चल रहा है। वहीं, 12 लोगों के लापता होने की खबर है। मौके पर पटना और वैशाली जिले के अधिकारी मौजूद हैं। नाव पर करीब 100 की संख्या लोग सवार थे। अधिकारियों की मानें तो गंगा नदी का वाटर लेवल बढ़ जाने से हाईटेंशन तार की ऊंचाई का रात के अंधेरे में पता नहीं चल सका। इसी वजह से हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते हैं पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है। बचाव एवं राहत कार्य में बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी जुट गए। रात 9 बजे के करीब नाव खुली थी। हादसा इसी के बाद हुआ। बड़ी नाव पटना के कच्ची दरगाह से राघोपुर के रुस्तमपुर गांव जा रही थी। पुलिस के अनुसार, घायलों का इलाज पटना के कच्ची दरगाह स्थित अलग-अलग नर्सिंग होम में चल रहा है । गंभीर रूप से घायलों का एनएमसीएच में भी इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर पटना सिटी और वैशाली के एसडीओ और एसडीपीओ 4 अधिकारी दल बल के साथ मौजूद हैं। लापता यात्रियों की खोजबीन SDRF की टीम मदद से की जा रही है । .......... read more 1 10 14660 views 0 comment 5 Shares Vikash Kumar , Nalanda 14/08/2021 04:08 PM Edit Delete पटना : बिहार परिवहन विभाग ने रक्षाबंधन के अवसर पर सूबे की सभी महिलाओं राखी की सौगात दी है। इस दिन महिलाएं बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सिटी सर्विस की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। उस दिन बस में सफर करने के लिए उन्हें किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा।कई संगठनों ने किया था अनुरोध इस संबंध में परिवहन विभाग की मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि सिटी सर्विस की बसों में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने और सुरक्षित सफर के लिए रक्षाबंधन पर विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है। रक्षाबंधन के अवसर पर मुफ्त यात्रा के लिए कई संगठनों द्वारा अनुरोध किया गया था।वहीं, परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से राजधानी में कुल 125 सिटी सर्विस की बसों का परिचालन किया जा रहा है। इसमें 70 बसें सीएनजी और 14 इलेक्ट्रिक बसें हैं। इन सभी बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं और युवतियों के लिए सेवा पूरी तरह फ्री रहेगी। महिलाओं को दी जा रही विशेष सुविधा बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर के अनुसार सिटी बसों में सफर के लिए महिलाओं को मंथली पास में पहले से ही विशेष छूट दी जा रही है। इसके साथ ही सभी बसों में 65 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।बसों में सफर के दौरान महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें इसके लिए बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही अन्य सुविधाएं भी दी गई हैं। .......... read more 1 12 14656 views 0 comment 145 Shares Vikash Kumar , Nalanda 14/08/2021 03:08 PM Edit Delete सीवान। नगर थाना के अस्पताल मोड़ के समीप एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में बीती रात अचानक आग लगने से 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल के सहयोग से जब तक आग बुझाई तब तक सब-कुछ जलकर खाक हो चुका था। 10 लाख की संपत्ति जलकर खाक नगर थाना इलाके के अस्पताल मोड़ के रहने वाले मो. सरफराज की अस्पताल मोड़ के नजदीक कुतुब मार्केट में स्थित फैशल गारमेंट में अचानक शुक्रवार की रात बजे जलने लगा। इसके बाद से किसी ने दुकान को सूचना दी। इस पर पहुंचे दुकान मालिक सरफराज ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने दमकल की गाड़ियां मंगाई, तब तक लगभग 10 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई थी । बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप दुकान मालिक और स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकान के ठीक नजदीक से बिजली का तार गया हुआ है। जो नंगा है, जिसके कारण शार्ट सर्किट से बिजली विभाग की लापरवाही से उनके दुकान में आग लगी है। पुलिस ने शुरू की जांच एक महीना पहले फैसल गारमेंट के सामने स्थित एक दुकान में रात्रि के समय आग लग गई थी। जिसमें लाखों की संपत्ति नष्ट हो गई थी। वहीं, दुकान में अचानक लगी आग में लगभग 10 लाख की संपत्ति नष्ट हो गई है जिसमें पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । .......... read more 1 0 16334 views 0 comment 9 Shares Vikash Kumar , Nalanda 04/08/2021 11:08 PM Edit Delete सहरसा में महज एक मोबाइल के लिए बाइक सवार अपराधियो ने 23 साल के युवक को घर में घुस कर गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने NH-107 को जाम कर दिया। दरअसल, पूरा मामला सौरबाजार थाना के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के पुरानी बाजार का है, जहां मामूली विवाद में दबंग शमशेर आलम ने घर मे घुस कर गोली मार कर धर्मवीर सोनी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। आननफानन में परिजनों ने सदर अस्पताल लाया, जहां जख्मी का इलाज चल रहा है । इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने NH-107 को जाम कर दिया। सभी लोग अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं बैजनाथपुर शिविर प्रभारी सहित जिला से भी भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल व जाम स्थल पहुंच कर एक तरफ आंदोलनकारी को समझा रही है। पुलिस ने घटना की तफ्तीश भी शुरू कर दी। इधर, परिजनों ने बताया कि साधारण मोबाइल को लेकर शमशेर ने घर मे घुस कर गोली मार दी, जिसमें धर्मवीर के सिर के पास गोली जा लगी। जख्मी स्थिति में इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया है। जाम के दौरान मौजूद संतोष कुमार ने बताया कि आरोपी दबंग किस्म का लड़का है और यही वजह है कि मोबाइल जैसे छोटे मामले में घर घुसकर गोली मार कर जख्मी कर दिया है। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद जाम हटवाया। इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि ने बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के पुरानी बाजार की वार्ड नं 2 का मामला है, जहां मोबाइल को लेकर शमशेर नामक युवक ने धर्मवीर कुमार को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है। वहीं गोलीबारी को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था। इनलोगों की मांग थी कि अपराधी की गिरफ्तारी शीघ्र हो और उनकी मांग मान ली गई है। पुलिस इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। शीघ्र ही अपराधी को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। .......... read more 1 7 14659 views 0 comment 0 Shares Vikash Kumar , Nalanda 04/08/2021 10:08 PM Edit Delete नालंदा में दिनदहाड़े एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना लहेरी थाना क्षेत्र के रांची रोड स्थित नदियौना कोठी के पास की है। बुधवार दोपहर अधेड़ अपने गोदाम की साफ-सफाई करने गया था, इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोग आननफानन में घायल को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे घोषित मृत कर दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। CCTV फुटेजों को खंगाला जा रहा है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र के मौलाना नगर निवासी ईनाम मिस्त्री है। ईनाम मिस्त्री रांची रोड स्थित ग्लोब बैटरी नामक दुकान में बतौर स्टाफ काम करता था। दुकान का संचालक मोहम्मद अब्दुल ने बताया कि इनाम मिस्त्री को दुकान के पीछे बने गोदाम में साफ सफाई करने के लिए भेजा था। भेजने के 5 मिनट के बाद एक व्यक्ति आया और उसने कहा कि आपके स्टाफ को पीछे गोली मार दी गई है। जब पीछे जाकर देखा तो इनाम मिस्त्री लहूलुहान पड़ा हुआ था। बदमाशों ने सीने में गोली मार दी थी। परिजनों का कहना है कि ईनाम मिस्त्री अपने पीछे 3 बेटी को छोड़ कर चले गए। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के भाई ने बताया की आज भाइयों में इनाम मिस्त्री सबसे बड़े हैं। पांचो भाइयो के बीच अभी तक संपति का भी बंटवारा नही हुआ है। हत्या किस कारण की गई इसका अभी तक पता नहीं चला है। बता दें कि 24 घंटे के अंदर लहेरी थाना क्षेत्र में गोली मार हत्या की यह दूसरी वारदात से शहरवासी सहमे हुए हैं। गोली मारने की सूचना पर लहरी पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन में जुट गई है। .......... read more 1 2 17111 views 0 comment 0 Shares Vikash Kumar , Nalanda 27/07/2021 07:07 PM Edit Delete राजधानी पटना में मंगलवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब बाइक सवार अपराधियों ने दनियावां प्रखंड कार्यालय में कार्यरत आईटी सहायक अरविंद कुमार को गोली मार दी । गंभीर रूप से घायल आईटी सहायक को इलाज के लिए दनियावां पीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना के बाद विभिन्न थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित कर्मचारियों से भी महत्वपूर्ण जानकारी इकट्ठी की । प्रखंड कर्मी को गोली मारे जाने की सूचना के बाद ग्रामीण एसपी विनीत कुमार ने भी दनियामा प्रखंड कार्यालय पहुंच कर पूरे मामले की जांच की। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को चार अपराधी दो बाइक पर सवार थे। ऐसे में आईटी सहायक अरविंद कुमार जैसे ही प्रखंड कार्यालय के गेट के पास पहुंचा, बाइक सवार अपराधियों ने उस पर गोली चला दी । ये गोली अरविंद के कंधे में जा लगी, जिससे वह गंभ रूप से घायल हो गए। लोगों ने बताया कि सभी अपराधियों ने अपने मुंह पर गमछा बांधा हुआ था, जिसकी वजह से उनकी पहचान नहीं हो सकी। इधर, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार होने में सफल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस के अलावे तीन खोखा भी बरामद किया है। अपराधियों ने किस कारण से जानलेवा हमला किया गया, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस अज्ञात हमलावरों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है। घटना के संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित कर्मचारियों ने कुछ बोलने से इनकार किया। घटना के बाद प्रखंड कार्यालय के आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। .......... read more