logo

घटिया निर्माण के कारण रहवासियों ने रुकवाया काम औद्योगिक नगरी पीथमपुर सेक्टर नंबर 3 सागर वार्ड नंबर 26 में बन रहे शासक

घटिया निर्माण के कारण रहवासियों ने रुकवाया काम

औद्योगिक नगरी पीथमपुर सेक्टर नंबर 3 सागर वार्ड नंबर 26 में बन रहे शासकीय हाई स्कूल की बाउंड्री का कार्य में लापरवाही देखते हुए ग्रामीणों ने रुकवाया काम
बाउंड्री वॉल के ज़रिए और बिगर पिल्लर के गड्ढे खोदे ही बना दी पूरी दीवाल
रहवासियों का कहना है पास में नदी है और कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल की जा रही है नाही beam-column खड़े किए और जो खड़े किए उसमें सरिया नहीं लगाया और दीवाल की तरह भी नहीं की गई जिसके कारण दीवार कभी भी ढह सकती है इसलिए ग्रामीणों ने काम रुकवाया और कहा कि कार्य सही से होगा तो ही बनाएं अन्यथा काम नगर पालिका बर्बाद ना करें

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेसी पार्षद गोविंद परमार ने बताया करोड़ों की लागत से बने हुए स्कूल भवन कि जो बाउंड्री वाल की जा रही है उसमें घटिया सामग्री और बिगर सही है कि खड़े किए बिन पिलर जिससे कभी भी दीवाल दे सकती है इसके कारण काम बंद करवा दिया है अगर काम करें तो सही से करें हम उस काम के साथ हैं

0
15439 views