logo
(Trust Registration No. 393)
अपने विचार लिखें....

एम.जे स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा योग अभियान ,
आठ केंद्रों पर सिखाया गया योगा ,

उल्हासनगर - योग के महत्व को बताने के लिए और लोगों में इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर साल २१ जून को अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. एम. जे स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा 18 जून से लेकर 21 जून तक 8 अलग-अलग जगहों पर जाकर योग सिखाया गया , जिसमें सेंचुरी क्लब रोड , म्हारल गांव स्थित परशुराम टावर , कृष्णा हैवेन , राज टॉवर , सनडीव कॉम्प्लेक्स , साई आश्रय कॉम्प्लेक्स , सेंचूरी स्कूल , गोल मैदान ऐसे भी 8 जगहों पर योग प्रशिक्षक गणेश भंडारी , कविंदर गुप्ता , तेजश्री दौड़कर ने योग सिखाकर एवं उसके महत्त्व बताकर सिखाया गया . ऐसी जानकारी एम जे स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष मितेश जैन ने दी.

37
14653 views