logo

आज प्रयागराज में 1 जून 2022 बाल सुरक्षा दिवस बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया गया जिसमें उन महिलाओं को शामिल किया गया। जिन

आज प्रयागराज में 1 जून 2022 बाल सुरक्षा दिवस बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया गया जिसमें उन महिलाओं को शामिल किया गया।

जिन्होंने अपने देश मैं बाल सुरक्षा को लेकर काफी कार्य किए जैसे बाल मजदूरी को रोकने के लिए और उनको पढ़ने के लिए प्रेरित किया आज उन 6 महिलाओं को सम्मानित किया गया जिनका समाज में काफी योगदान और सम्मान है , इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुई माननीय रंजना गुलाटी जी जो,AWIC के नेशनल प्रेसिडेंट इस कार्यक्रम की गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सम्मानित किया गया और जो महिलाएं थी वह इस प्रकार हैं, वंदना पांडे जी जो वंदना चाइल्ड केयर सेंटर के नाम से जानी जाती हैं, और नीलम प्रसाद जी जो श्री दशरथ प्रसाद पाल मेमोरियल संस्था की प्रेसिडेंट, नितेश शुक्ला जी चाइल्ड लाइन रेलवे के टीम सदस्य, डॉ रश्मि शुक्ला जी, नाजिया नफीज जी ऑल कौशल सोसाइटी की फाउंडर इन सभी सशक्त महिलाओं को आज NHRCCB( राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की तरफ से सम्मानित किया गया और माल्यार्पण कर इनको सर्टिफिकेट संस्था की स्टेट प्रेसिडेंट जिला प्रेसिडेंट एवं संभाग प्रेसिडेंट तथा स्टेट लीगल एडवाइजर और कई उच्च पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

11
14656 views