logo

समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल टेंकर सप्लाई करने के निर्देश भरतपुर। प्रत्येक माह के तीसरे गुरूवार को कलेक्ट्रेट में आ

समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल टेंकर सप्लाई करने के निर्देश
भरतपुर। प्रत्येक माह के तीसरे गुरूवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित
जनसुनवाई में जिलेभर से आये लोगों ने सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा और
जिला कलेक्टर आलोक रंजन को अपनी समस्यायें बताई। कुछ समस्याओं का मौके पर
समाधान कर शेष मामलों में जल्द से जल्द राहत देने के निर्देश दिये।
सम्भागीय आयुक्त ने चम्बल प्रोजेक्ट में तेजी लाने, प्रशासन शहरों के संग
अभियान के अन्तर्गत नियमानुसार अधिक से अधिक पट्टे जारी करने के निर्देश
दिये। मुन्नी देवी निवासी बृज नगर, भरतपुर ने कृषि भूमि का रूपान्तरण कर
आवासीय पट्टा देने की मांग की थी। इस पर सम्भागीय आयुक्त ने ये निर्देश
दिये।
झारकई, सलेमपुरा कलां, धानौती(बांसी खुर्द) समेत कई गांवों में पेयजल
समस्या की शिकायत आने पर जिला कलेक्टर ने पीएचईडी अधीक्षण अभियन्ता को
निर्देश दिये कि जिले में लगे सभी आरओ प्लांट की स्टेटस रिपोर्ट देने के
निर्देश दिये। खराब पडे सभी प्लांट की मरम्मत के लिये दीर्घकालीन प्लान
बनाने के साथ ही कंटीनजेंसी फंड से जल्द से जल्द मरम्मत करवाने के
निर्देश दिये। आरओ प्लांट और चम्बल प्रोजेक्ट वाले जिन गांवों में अभी
समस्या आ रही है, वहाॅं आवश्यकता के हिसाब से पानी के टैंकर सप्लाई करने
के निर्देश दिये।
पहाडी के पीपलखेडा में रास्ते पर अतिक्रमण, करनपुरा में खातेदारी भूमि पर
अवैध कब्जा, भांडोर कलां में सार्वजनिक निर्माण विभाग को आवंटित भूमि पर
अतिक्रमण, बांसी पहाडपुर-जटमानी विननुआ में गैर मुमकिन बरसाती नाले पर
अतिक्रमण के कारण सिंचाई में बाधा, गहनौली में अतिक्रमण की शिकायत पर
जाॅंच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। हीरादास निवासी घनश्याम
सिंह ने पुत्रों द्वारा घरेलू हिंसा करने की बात कही। इस पर कलेक्टर ने
पुलिस थाने में एफआईआर करवाने की सलाह दी तथा मौके पर उपस्थित अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। मवई में हथकढ
शराब बिक्री की शिकायत पर कलेक्टर ने बताया कि पूरे जिले में हथकढ शराब
के निर्माण और विक्रय को सख्ती से रोकने के लिये पुलिस और आबकारी विभाग
को संयुक्त कार्रवाई करने तथा इस अवैध धंधे में लिप्त परिवारों को
विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभान्वित कर पुनर्वास करने का अभियान
चलाने के निर्देश दिये गये हैं। जनसुनवाई में जिला परिषद सीईओ सुशील
कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) रघुनाथ खटीक, यूआईटी सचिव कमलराम
मीना, एडीएम (प्रशासन) बीना महावर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

0
14635 views