logo

पुलिसकर्मियों के साथ पत्थरबाजी व उपद्रव कर राजकार्य में वाधा पहुंचाने वाले 3 साल से फरार दो अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।

पुलिसकर्मियों के साथ पत्थरबाजी व उपद्रव कर राजकार्य में वाधा पहुंचाने वाले 3 साल से फरार दो अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।


खंडार (सवाई माधोपुर) । पुलिस थाना खण्डार पर दिनांक 09.05.2019 को तत्कालीन सउनि शम्भु सिंह थाना खण्डार ने अपनी वापसी पर एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश कि ग्राम छाण में मुस्लिम व गुर्जर समुदाय के दोनो पक्षों के करीब 150- 200 व्यक्तियों ने साम्प्रदायिक सदभाव को बिगाड़ने के लिए भड़काऊ नारे लगाते हुये पुलिस बल पर पत्थराव शुरू कर दिया व राजकार्य नहीं करने दिया। पथराव मे पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के चोटे आई व थाने की जीप में तोड़फोड़ की व श्योपुर सवाई माधोपुर मुख्य मार्ग को एक घण्टे के लिए बाधित किया। आदि रिपोर्ट पर मु.न. 118/2019 धारा 147, 148, 149, 332, 353, 336,283,307 आईपीसी व 3 पीडीपीपी एक्ट में दर्ज कर तफ्तीश प्रारम्भ की गई।
गौरतलव है कि उक्त प्रकरण के अन्य सात आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। शेर रहे दो वांछित आरोपियान की गिरफ्तारी हेतु सुनिल कुमार बिशनोई जिला पुलिस अधीक्षक एवं राकेश कुमार राजोरा अति० पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के मार्गदर्शन एवं वृत्ताधिकारी महोदय वृत्त ग्रामीण अनिल डोरिया के निर्देशन में थानाधिकारी भगवान लाल पु०नि० थाना खण्डार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा मुलजिमान के घर व अयन्त्र संदिग्ध जगहो पर दबिश दी गई। जिस पर दिनांक 24.04.2022 को जरिये मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगणों को डिटेन कर तफ्तीश की गई। अनुसंधान से धारा 147, 148, 149, 332, 333, 353, 336,283 आईपीसी का जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर उक्त दोनो अभियुक्तों को जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण को इमरोज माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा। अभियोग में सभी नो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रथम अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व मे मारपीट का एक प्रकरण व द्वितीय अभियुक्त के विरूद्द पूर्व मे मारपीट का एक प्रकरण व एक प्रकरण ध्वनि प्रदूषण अधि. का पंजिबंद्ध है, जिनका न्यायालय में चालान पेश किया जा चुका है।

पुलिस टीम:-
1. भगवान लाल पु.नि. थानाधिकारी खण्डार
2. बलराम कानि. 1429 पुलिस खण्डार
3. विजेन्द्र सिंह कानि. 270 पुलिस खण्डार

0
14660 views