logo

आज जनपद बलरामपुर में आयेंगी सदस्या राज्य महिला आयोग - सुनेंगी पीड़ित महिलाओं की शिकायत। रिपोर्ट मोहम्मद इमरान बलर

आज जनपद बलरामपुर में आयेंगी सदस्या राज्य महिला आयोग - सुनेंगी पीड़ित महिलाओं की शिकायत।

रिपोर्ट मोहम्मद इमरान

बलरामपुर :- जिलाधिकारी श्रुति ने बताया कि सदस्या राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश लखनऊ सुनीता बंसल मिशन शक्ति फेज-4 के तहत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता शिविर तथा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने बताया कि सदस्या का जनपद बलरामपुर में आज दिनांक 20 अप्रैल 2022 को कार्यक्रम निर्धारित है, जो पूर्वाह्न 10ः30 बजे पी०डब्ल्यू०डी० निर्माण खण्ड आयेंगी। पूर्वाह्न 11ः00 बजे निरीक्षण कार्यक्रम, दोपहर 12ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार बलरामपुर में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम, अपराह्न 03ः00 बजे से ग्राम पंचायत-सेखुईकला, वि० खण्ड व जनपद बलरामपुर में मिशन शक्ति फेज-4 के तहत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरुकता शिविर में प्रतिभाग करेंगी। मिशन शक्ति फेज-4 के तहत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरुकता शिविर तथा महिला जनसुनवाई कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु अपर उप जिलाधिकारी बलरामपुर ज्योति को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जो सदस्या राज्य महिला आयोग के जनपद आगमन पर आज दिनांक 20 अप्रैल को निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित रहकर समस्त कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगी।

0
18691 views