logo

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा खंडार द्वारा कर्तव्य बोध पखवाड़ा मनाया गया। खंडार । आज 23 जनवरी 2022 रविव

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा खंडार द्वारा कर्तव्य बोध पखवाड़ा मनाया गया।


खंडार । आज 23 जनवरी 2022 रविवार को कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा खंडार द्वारा कर्तव्य बोध पखवाड़ा मनाया गया। उपशाखा मंत्री हरिशंकर मथुरिया ने बताया कि उपशाखा अध्यक्ष प्रभूदयाल बैरवा की अध्यक्षता में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा का 12 जनवरी श्री स्वामी विवेकानंद के अवतरण दिवस से 23 जनवरी सुभाषचंद्र बोस के अवतरण दिवस तक कर्त्तव्य बोध पखवाड़ा मनाया गया। सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की गयी। तत्पश्चात मुख्य वक्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्व जिला सहप्रमुख शिवदयाल मथुरिया द्वारा शिक्षको को विद्यालय विद्यार्थियों के हितार्थ कर्तव्य करते हुए देश के विकास में सहयोग हेतु आगे आने का संकल्प लेने अपने अधिकारो के साथ अपने कर्तव्य निर्वहन हेतु सजग रहने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला सभाध्यक्ष विक्रमादित्य त्रिवेदी उपाध्यक्ष रमाकांत जैन ने भी स्वामी विवेकानंद जी व सुभाषचंद्र बोस के जीवनचरित्र को अपनाने के संबंध विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम समापन पर उपशाखा अध्यक्ष द्वारा आगंतुक सभी पदाधिकारियों सदस्यों का आभार व्यक्त किया।  जिला महिला मंत्री सुगनाबाई कोली, मूलचंद महावर, गिर्राज प्रसाद सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0
14659 views
  
1 shares