logo

राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडार स्थित जन्म-मृत्यु उप रजिस्ट्रार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया खंडार उपखंड म

राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडार स्थित जन्म-मृत्यु उप रजिस्ट्रार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया
खंडार उपखंड मुख्यालय पर आज दिनांक 14.01.2022 को ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता द्वारा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडार स्थित जन्म-मृत्यु उप रजिस्ट्रार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया तथा जन्म-मृत्यु से संबंधित रजिस्टरों की जांच की गई। जांच के दौरान कई खामिया मिली।   निरीक्षण के दौरान सीएचसी में जनवरी 2021 से 14 जनवरी 2022 तक 778 जन्म प्रमाण पत्र जारी किये गये तथा पहचान पोर्टल पर 35 प्रमाण पत्रों पर ई साईन नहीं पाये गये‌।  बीएसओ गुप्ता ने बताया कि सीएचसी में जन्म मृत्यु पंजीयन से संबंधित ना तो कोई बोर्ड / बैनर मिला और ना ही जन्म-मृत्यु के आवेदन हेतु खाली प्रपत्र मिले। तथा उप रजिस्ट्रार कार्यालय में जन्म-मृत्यु संबंधित कोई भी सर्कुलर और कार्यकारी निर्देशों की प्रतिलिपियों की फाइल भी नहीं मिली। इसी प्रकार वर्ष 2014 से 2021 तक के जन्म-मृत्यु रजिस्टरों को भी सीएचसी प्रभारी द्वारा प्रमाणित नहीं करना पाया गया। बीएसओ गुप्ता द्वारा जन्म मृत्यु पंजीयन के रजिस्टर को सुस्पष्ट एवं क्रमवार दर्ज करने, पंजीयन पश्चात संबंधित पत्रावली में नियमानुसार दर्ज करने तथा रजिस्ट्रेशन एवं जारी किये गये प्रमाण पत्रों में आ रहे अंतर को दूर करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान प्रगति प्रचार अधिकारी नरेश गुर्जर, जन्म-मृत्यु का कार्य देख रहे कार्मिक मनोज जांगिड़ एवं चिकित्सक धर्मराज महावर मौजूद थे।

2
17277 views