logo

फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट लगाने पर 2 लोगों पर की गई एफआईआर दर्ज : कलेक्टर श्री सिंह कोविड़ -19 संक्रमण से मृत्यु पर

फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट लगाने पर 2 लोगों पर की गई एफआईआर दर्ज : कलेक्टर श्री सिंह

कोविड़ -19 संक्रमण से मृत्यु पर अनुग्रह राशि प्राप्त करने के लिए तैयार की गई फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट

 कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा बताया गया कि कोविड़ -19 संक्रमण से मृत्यु पर अनुग्रह राशि प्राप्त करने के लिए 2 लोगो के द्वारा फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट तैयार की गई। फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट लगाने पर 2 लोगों पर नायब तहसीलदार टप्पा धुंधडका द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई है। 

आवेदक प्रकाश पिता जुझारलाल निवासी झिरकन एवं आवेदक अम्बुगिर पिता वर्दीगिर निवासी झिरकन द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र कोविड -19 से मृतक होने पर आर्थिक सहायता का प्रकरण प्रस्तुत किया गया है। दोनों प्रकरणों में आवेदकों द्वारा डॉ अग्निहोत्री पेथ लेब एण्ड डाग्योस्टिक सेंटन इन्दौर की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लगाई गई है, जो कि समान पेशेंट आईडी क्रमांक 11121051की है। क्यूआर कोड स्केन करने पर ज्ञात हुआ है कि उक्त रिपोर्ट किसी शोभाराम उम्र 22 के नाम की होकर नेगेटिक रिपोर्ट है। लेब में दूरभाष पर सम्पर्क किया गया उनके द्वारा अवगत कराया गया है, कि उक्त रिपोर्ट के साथ छेड़खानी की गई है तथा कार्यालय को गुमराह कर शासन को आर्थिक क्षति पहुचानें हेतु उक्त कृत्य किया गया है। इस कारण दोनों आवेदकों के विरुद्ध एफआईआर रिपोर्ट दर्ज करने की कार्यवाही की गई है।

1
16352 views