logo

कोटा निगम में स्वच्छ टेक्नोलोजी चैलेन्ज में पर्यावरण हितैषी उत्पादों का प्रदर्शन - 2 बच्चों ने ईकोफ्रेंडली पौधा प्लांट

कोटा निगम में स्वच्छ टेक्नोलोजी चैलेन्ज में पर्यावरण हितैषी उत्पादों का प्रदर्शन
- 2 बच्चों ने ईकोफ्रेंडली पौधा प्लांट तैयार किया, सम्मानित
कोटा, 13 जनवरी 2022। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत बुधवार को ‘‘स्वच्छ टेक्नोलोजी चैलेन्ज’’ कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम कोटा उत्तर के प्रशासनिक भवन में सम्पन्न हुआ। पर्यावरण को सुरक्षित रखने वाले विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।

निगम उत्तर के आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि स्वच्छता टेक्नोलॉजी चैलेन्ज द्वारा शहर में जो अनआवश्यक वस्तु व वेस्ट चीजें जैसे की प्लास्टिक, पॉलीथिन, गीले - सूखे कचरे आदि चीजों की निस्तारण के लिए प्रकृति प्रेमियों व प्रतिभागियों ने अपने द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई व जानकारी दी और बताया कि घरों व खान-पान के स्थानों से निकलने वाले कचरे को ‘‘टोचा’’ पद्वति से व्यवस्थित व एकत्रित कर रिसाईकलिंग के लिए भेजा जा सकता है। कार्यक्रम में एक प्रतिभागी अनुराग प्रताप द्वारा ‘‘टोचा’’ पद्धति के सम्बंध में व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत किया गया। जिसकी कार्यक्रम में उपस्थित महापौर मंजू मेहरा, उप महापौर फरीदुद्दीन सोनू कुरेशी व आयुक्त वासुदेव मालावत, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अशोक जैन, पार्षद सुनील शर्मा, ईना मीणा, रामगोपाल लोधा व पूर्व प्राचार्य कॉलेज डॉ. हुकुम चन्द जैन ने सराहना की।

डे-एन.यू.एल.एम की प्रबंधक हेमलता गांधी ने बताया कि कार्यक्रम में आयोजित प्रदर्शनियों में पॉलीथिन में पौधारोपण, जूट से निर्मित सजावटी आईटम, नारियल सेल से बनी जीवाणु नाशक दवा, विभिन्न सजावटी आइटम, रद्दी पेपर व कपड़ों की कतरनों से बने आसन, बैग, खिलौने, पाऊच पन्नी से बने डेकोरेटिव आइटम, पुराने जीन्स कपड़े का इस्तेमाल कर बने आकर्षक बैग, टायरों की मुड्डी, वेस्ट वुडन के आयटम, कम्पोस्टेबल पॉलीबेग, कचरा व हरी पत्तियों से बनी केचुंआ गोबर की खाद, प्लास्टिक वस्तुओं से निर्मित फाउण्टेन, नॉन प्लास्टिक आईटम,  वाल हैंगिग, डोर मेट, साड़ी व अन्य कपड़ो तथा जूट के थैलों, पेन्टिंग फ्रेम, तस्वीरें, बेस्ट सामग्री से बने लिफाफे, कबूतर के पंखो से बने पेन स्टैण्ड व गमले व पर्यावरण हितैषी तथा विभिन्न ईकोफेन्डली उत्पादों का बेहतरी के साथ प्रदर्शन किया गया। इन्हें बनाने वाले सभी प्रतिभागियों को कोटा उत्तर निगम द्वारा प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

6
14659 views
  
1 shares