logo

जन जागरूकता रैली का किया आयोजन भरतपुर। नगर निगम की ओर से मंगलवार को कोरोना संक्रमण एवं ओमीक्रॉन को लेकर जन जागरूकता

जन जागरूकता रैली का किया आयोजन

भरतपुर। नगर निगम की ओर से मंगलवार को कोरोना संक्रमण एवं ओमीक्रॉन को लेकर जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
नगर निगम आयुक्त कमल राम मीना ने बताया कि रैली की सहायता से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत आमजन को कोविड उपयुक्त व्यवहार - दो गज की दूरी, मास्क का अनिवार्य प्रयोग, डबल डोज वैक्सीन, प्रिकॉशन डोज, सैनिटाइजर व साबुन से हाथों को बार-बार धोना एवं जन अनुशासन कफ्र्यू के प्रति जागरूक किया। इस प्रकार के जन जागरूकता अभियान से आमजन में कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के प्रति सगजता बढ़ेगी। इस रैली में स्वर्ग संस्था सोशल वेलफेयर एण्ड रिसर्च ग्रुप व शहरी आजीविका केन्द्र के सदस्यों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि रैली का आयोजन हीरादास स्थित शहरी आजीविका केंद्र से आरंभ होकर शहर के प्रमुख चैराहों से निकाली गई। 
इस मौके पर संस्था प्रबंधक प्रवेंन्द्र सिंह, सचिव बलवीर सिंह, पूजा, शिवानी, सावित्री, रानी आदि उपस्थित रहे।

1
14644 views
  
1 shares