logo

बोधगया में स्थित एसएफसी गोदाम में मजदूरों को नहीं होगा संक्रमण, एजीएम के संरक्षण में मजदूर बिना मास्क के कर रहे है कार

बोधगया में स्थित एसएफसी गोदाम में मजदूरों को नहीं होगा संक्रमण, एजीएम के संरक्षण में मजदूर बिना मास्क के कर रहे है कार्य।


 बोधगया


कोरोना के तीसरी लहर में फैल रहे संक्रमण को लेकर जहां सरकार का गाइड लाइन जारी किया गया है। उसका पालन करवाने के लिए जिले के विभिन्न जगहों में अधिकारियों व पुलिस के छोटी-छोटी टीम द्वारा चौक चौराहों में मास्क जांच करने के साथ लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक किया जा रहा है। वहीं बोधगया में कुछ अधिकारी ऐसे भी है, जो न तो खुद मास्क लगाए हुए है और न ही उनके अंडर में कार्य करने वाले मजदूरों को मास्क लगाने को लेकर जागरुक किया है। सरकारी आदेश का खुलकर सरकारी अधिकारी ही पालन नहीं करते नजर आ रहे है। यह मामला बोधगया प्रखंड सह अंचल कायार्लय के बगल में स्थित एसएफसी गोदाम का है। सोमवार को इस गोदाम में रहे एजीएम सौरभ कुमार न तो खुद मास्क पहनेे हुए थे और न ही अनाज को लोड करने के लिए मजदूरों को ही मास्क लगाने के लिए जागरुक किए थे। 8-10 की संख्या में रहे मजदूर लगातार बिना मास्क के गोदाम से बाहर लगी गाड़ियों में अनाज का बोरा एक-एक कर भर रहे थे। काफी देर तक एजीएम, गोदाम में अनाज लेने पहुंचे डीलर से बात करता रहा। एजीएम व डीलर को इस दौरान सरकारी आदेश का पालन करना उचित नहीं लगा। जबकी माल उठाने के लिए किसी भी डीलर को गोदाम तक नहीं जाना है। इस संबंध में एजीएम से पूछने पर उन्होंने बताया कि सभी मजदूर काम कर रहे है, इसलिए मास्क नहीं पहने है। बोरा ढ़ोने के कारण मास्क नहीं लगाया है। लगाना जरुरी है कि बात पूछने पर एजीएम ने कहा कि कोई जरुरी नहीं, कोई लगाता है, कोई नहीं लगाता है। खुद के मास्क नहीं लगाने का कारण जानने पर उन्होने बताया कि मास्क रखा हुआ है, बाद में लगा लेंगे। जबकि अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे मास्क चेकिंग के दौरान लोगों से मास्क न पहनने को लेकर जुर्माना भी लिया जा रहा है। जिससे कि लोग जुर्माना देने से डरे और मास्क का इस्तेमाल करें। लेकिन जब अधिकारी ही मास्क पहनना नहीं चाहेंगे तो ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले लोगों को जागरूक कैसे किया जा सकता है ?

69
14651 views