logo

भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा गहरा नाला पुलिया आखिर कब बनेगा गहरानाला पुलिया? केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री की टिप्पणी के ब

भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा गहरा नाला पुलिया

आखिर कब बनेगा गहरानाला पुलिया?

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री की टिप्पणी के बावजूद ठेकेदार का लापरवाही पूर्ण कार्य

रामाकोना : (आकाश खंडाईत)- ग्राम रामाकोना के समीपस्थ नागपूर छिंदवाड़ा हाइवे मार्ग पर गहरा नाला पुलिया है जिसका लगभग छ वर्षों से कार्य चल रहा है  लेकिन पुलिया कार्य कछुऐ की गति से चल रहा है या मानो तो काम जहा के वहाँ रुका बोलो तो इसमें कोई संसय नही होंगा।

 पहली ही बारिश में धस गया था नया पुलिया

छिंदवाड़ा से लेकर सतनुर बॉर्डर तक बनाये गए सड़क का ठेका सदभाव कंपनी द्वारा लिया गया था और निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया था लेकिन जैसे ही पुलिया निर्माण के बाद पहली बारिस आई तो पुलिया पानी मे बह गया था। और यह मुद्दा काफी चर्चोओ में रहा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़क निर्माण में तथा पुलिया निर्माण में कितना भ्रष्टाचार हुआ।
सरकार ने इस ओर ध्यान देना चाहिए तथा तत्काल प्रभाव से कार्य को तेजी से गति में लाना चाहिए।
 इस गहरानाला पुलिया को लेकर इसके पूर्व भी एनएचएआई के कार्यालय में जाकर रामाकोना के उपसरपंच मुंन्ना अब्दुल कलाम अंसारी के नेतृत्व में ग्राम के जनप्रतिनिधियों ने धरना भी दिया गया इस पर केंद्रीय सड़क एवम परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
  AIMA प्रतिनिधि द्वारा इस गहरानाला पुलिया के बारे में बार बार शासन और प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है किंतु इस ओर कोई जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर नही आ रहे है।
ग्राम रामाकोना के युवा पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता आकाश खंडाईत द्वारा भी बार बार गहरानाला पुलिया को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया लेकिन इस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हो पाई।
गहरानाला पुलिया को लेकर रामाकोना की पूर्व जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती सुमन दिनकर पातुरकर ने भी गहरानाला निमार्ण कार्य जल्द हो इस हेतु अभियान चलाया था।

46
14684 views
  
2 shares