logo

मंदसौर। विश्वविद्यालयीन राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए 5 एथलीटों का हुआ चयन  राजीव गांधी महाविद्यालय क

मंदसौर। विश्वविद्यालयीन राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए 5 एथलीटों का हुआ चयन

 राजीव गांधी महाविद्यालय के खेल अधिकारी श्री राजू कुमार ने बताया कि 26 से 27 दिसंबर 2021 को अंतर महाविद्यालयीन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन उज्जैन के महानंदा खेल मैदान पर हुआ । जिसमें विक्रम विश्वविद्यालय के समस्त महाविद्यालयों से 750 खिलाड़ियों ने भाग लिया मंदसौर के राजीव गांधी कॉलेज और गर्ल्स कॉलेज के खिलाड़ियों ने एन.आई.एस. जिला एथलेटिक्स कोच श्री मुकेश भटेवरा के मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 07 स्वर्ण, 04 रजत और 01 कांस्य पदक जीता विजेता खिलाड़ियों में पांच खिलाड़ी पूजा पंवार, मनीषा बामनिया गारिष्मा यादव, लोकेंद्र सिंह शक्तावत, संदीप पोरवाल अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीन राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं । पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता 04 से 07 जनवरी मेंगलोर (कर्नाटक) में आयोजित होगी । पुरुष प्रतिभागी 1 जनवरी को इस प्रतियोगिता के लिए रवाना होंगे और महिला खिलाड़ियों की प्रतियोगिता जनवरी माह में ही भुवनेश्वर में आयोजित होगी।।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री गौतम सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पांडे, जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा पीजी कॉलेज के प्राचार्य आर. के. सोहनी, खेल अनुदेशक श्री राजू कुमार, श्री मनीष पांचाल, एथलेटिक कोच श्री मुकेश भटेवरा ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।।

3
17531 views
  
3 shares