logo

*गोंदिया रेलवे स्टेशन में रिजर्वेशन टिकट काउंटर बढ़ाने व राजलक्ष्मी चौक पदचारी पुलिया खोलने के लिए एसीएम आनंद को दिया ज्

*गोंदिया रेलवे स्टेशन में रिजर्वेशन टिकट काउंटर बढ़ाने व राजलक्ष्मी चौक पदचारी पुलिया खोलने के लिए एसीएम आनंद को दिया ज्ञापन*

ददक्षिण पूर्व मध्य रेलवे गोंदिया स्टेशन रेल सलाहकार समिति सदस्य स्मिता शरणागत ,भेरूमल गोप्लानी, लक्ष्मण लधानी एवं इंजीनियर जसपाल सिंह चावला ने गोंदिया शहर यात्रियों की उपस्थिति में यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए गोंदिया रेलवे स्टेशन में टिकट काउंटर की संख्या पहले की तरह बहाल करने के लिए एसीएम अविनाश आनंद को दिया ज्ञापन! एसीएम आनंद ने समिति सदस्यों का ज्ञापन ऊपर उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दीया है ! ज्ञापन में दुर्गा चौक से राजलक्ष्मी चौक तक का पदचारी पुलिया शीघ्र खोलने की भी मांग की गई है समिति सदस्यों का कहना है कि ऑनलाइन टिकट कराने में पैसे ज्यादा लगते हैं जिस वजह से मध्यमवर्गीय यात्री रिजर्वेशन काउंटर पर आकर विंडो टिकट करवाने को प्राथमिकता देते हैं विंडो रिजर्वेशन टिकट काउंटर की संख्या कम होने की वजह से रेल यात्रियों द्वारा निरंतर सलाहकार समिति सदस्यों को शिकायतें मिल रही थी की विंडो टिकट करवाने के लिए घंटों कतार में खड़े रहकर इंतजार करना पड़ता है जिस पर संज्ञान लेते हुए समिति सदस्यों ने खुद स्टेशन जाकर दौरा किया जिस पर यात्रियों द्वारा की गई शिकायत सत्य पाई गई! बुजुर्ग, महिलाएं एवं दिव्यांग सभी एक ही कतार में खड़े रहकर विंडो टिकट रिजर्वेशन करवा रहे थे जिसमें महिलाओं, बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को  सबसे ज्यादा तकलीफ हो रही थी इसलिए यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए समिति सदस्यों ने मंडल रेल प्रबंधक नागपुर विभाग को ज्ञापन भेज तत्काल प्रभाव से विंडो टिकट रिजर्वेशन काउंटर की संख्या  पहले की तरह बढ़ाकर शुरू करने व राजलक्ष्मी चौक पदचारी पुलिया शीघ्र खोलने की मांग की है

0
14635 views