logo

पुकार ने किया राती तलाई में पोधारोपण

पुकार ग्रुप ने आज अपने अभियान के तहत राती तलाई में पौधारोपण किया और लगाये गए पुराने पोधों की देख रेख भी की। पोधों की सुरक्षा के लिए जो पौधे बड़े हो गए थे उनके ट्री गार्ड निकलकर नए पोधों के लिए लगाये। 

लगातार इस अभियान से लोगों में जागरूकता आ रही है और बार बार आह्वान करना की अपने घरों में पौधे लगाये गमलों में पौधे लगाये उससे वातावरण सकारात्मक होगा, जिसका आज नतीजा यह हो रहा है कि पिछले कुछ समय से लोग अपने घरों में पौधे लगा रहे है और पौधों का महत्व समझ आ रहा है, ऐसे ही अगर लोग पौधारोपण करते रहे तो हम अपने वातावरण को बचा पायेंगे। 

इस रविवार पुकार ग्रुप के सदस्य पंकज खण्डेलवाल, हसमुख जोशी, बरखा जोशी आदि मौजूद थे।

3
16829 views