logo

वीर अहीरों को रेजांग ला में शहीद हुए वीरों को शत शत नमन:- सुधीर यादव

फर्रूखाबाद। वीर अहीर निर्माण सेना के जिलाध्यक्ष सुधीर यादव ने रेज़ांग ला में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी ।लद्दाख के रेजांग ला युद्ध में चीन के छक्के छुड़ा देने वाले शूरवीरों को कभी भगोड़ा समझा गया था। मगर जब सच्चाई खुली तो ये सैनिक हीरो साबित हुए। हालांकि आज भी उन्हें मलाल है कि उनके साहस को वो पहचान नहीं मिली। वे चाहते हैं कि इस युद्ध के सभी दस्तावेज सार्वजनिक किए जाएं ताकि जनता को शौर्य की कहानियां पता चल सकें।

रेवाड़ी के इन योद्धाओं के जहन में भारत और चीन के बीच 1962 में हुए युद्ध की यादें आज भी ताजा हैं। रेजांग ला के युद्ध में हिस्सा लेने वाले हवलदार नेहाल सिंह बताते हैं कि बहुत दिनों तक युद्ध में जीवित बचे सैनिकों को भगोड़ा समझा जाता था। जब चीन ने अपने नुकसान का खुलासा किया। तब भारत के जीवंत सेनानियों को युद्ध का हीरो स्वीकार किया गया।  वहीं, रेजांग ला के युद्ध में शिरकत कर चुके कप्तान रामचंदर बताते हैं कि लोगों को लगता था कि जिस युद्ध में कंपनी के 124 जवानों में 110 शहीद हो गए। उसमें ये लोग कैसे बच गए। जबकि, इसमें भारतीय सेना अद्भुत वीरता से लड़ी और चीन को युद्ध में इतना नुकसान हुआ कि वे सीजफायर करने के लिए बाध्य हो गए। 

6
14672 views
  
12 shares