logo

अब छह जानलेवा बीमारियों का हरियाणा में मुफ्त में होगा इलाज, यहां करना होगा आवेदन

चंडीगढ़ । हरियाणावासियों को यह जानकर बेहद खुशी होगी कि हरियाणा सरकार ने कैशलेस चिकित्सा सुविधा का आयोजन करने का फैसला किया है।

इस योजना के तहत छह जानलेवा बीमारियों के लिए राज्य सरकार की ओर से राशि दी जाएगी तथा लोगों का उपचार किया जाएगा।

इस सुविधा का लाभ केवल कर्मचारी और जो पेंशन लेने वाले हैं वहीं ले सकते हैं। यह सुविधा राज्य के लाभार्थियों को सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और सरकार के पैनल पर सभी 67 अस्पतालों में मिलेगी। इनमें कर्मचारियों व पेंशनर्स को 5 लाख रुपये तक के बिल का भुगतान नहीं करना होगा। ।
इस योजना में राज्य के सभी नियमित कर्मचारियों और पेंशनर्स को बीमारियों के लिए 5 लाख रुपए तक का नकद राशि रहित उपचार प्रदान किया जाएगा। क्या है हरियाणा कैशलेस चिकित्सा सहायता- What is Haryana Cashless Medical Facility Scheme स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इसके लिए संबंधित विभागों को अपने कर्मचारियों के आधार लिंक सहित परिचय पत्र और पेंशनर्स के पीपीओ क्रमांक जारी करने होंगे जिससे मरीजों को अपनी पहचान बताने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।

सभी विभागों को अपनी वेबसाईट पर अपने कर्मचारियों/पेंशनर्स की सूची उपलब्ध करवानी होगी। इस योजना से मरीज को हृदय, मस्तिष्क रक्तश्राव, बिजली का झटका, कोमा, तीसरे व चौथे स्तर का कैंसर और दुर्घटनाओं सहित 6 जानलेवा आपात स्थितियों में कैशलेस सुविधा प्राप्त करवाई जाएगी।

इसमें सीटी स्कैन, एमआरआई, डायलिसिस, कार्डियक कैथ लैब जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं भी शामिल हैं। सरकार के पैनल पर आधारित निजी अस्पतालों को अलग से सहायता केन्द्र और एक नोडल अधिकारी नियुक्त करवाया जाएगा जो मरीज के बिलों का आदान-प्रदान संबंधित काम करेगा।

इन अस्पतालों को बिलों की प्राप्ति के 60 दिनों में भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही सभी विभागों को नोडल अधिकारी की देखरेख में एक अलग विंग स्थापित करनी होगी जो अस्पतालों से प्राप्त होने वाले बिलों के भुगतान की प्रक्रिया को सरल बनाएंगे। हरियाणा कैशलेस चिकित्सा सहायता से जुड़ी अहम बातें- Important points of Haryana Cashless Medical Facility Scheme कैशलैस मैडिकल चिकित्सा सुविधा के दौरान पांच लाख रूपये तक की राशि के ईलाज का प्रावधान किया गया है।

5
14670 views