logo

पटना के दानापुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर महिला से ज्वेलरी लूटी

पटना।  दानापुर में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर लूट की एक वारदात को अंजाम दिया है। बेखौफ अपराधियों ने दानापुर में पिस्तौल के बल पर महिला से दिनदहाड़े गोला रोड में जेवरात लूट ली है। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों में दहशत का माहौल है।

वारदात की है। दानापुर थाना इलाके गोलापर गुरुवार को दिनदहाड़े धनेश्वरी कन्या हाई स्कूल मोड़ के पास नासरीगंज निवासी रिंकी देवी से दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर गले से सोने का मंगलसूत्र, चेन व जिउतिया लूट कर ई रिक्शा पर सवार होकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी दानापुर थाना की पुलिस को दी।

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पीड़ित महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रिंकू देवी मार्केटिंग करने के लिए गोला पर गई थी। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बने।

11
16968 views