logo

तामिया महाविद्यालय से मेरे सार्वजनिक जीवन का प्रारम्भ हुआ : राज्यपाल छत्तीसगढ़ सुश्री उइके

राज्यपाल सुश्री उइके तामिया महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से गूगल मीट के माध्यम से हुई रूबरू
छिंदवाड़ा । छत्तीसगढ़ राज्य की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके अपने चार दशक पुराने छिन्दवाड़ा जिले के तामिया महाविद्यालय के सहयोगियों से मिलकर और प्राचार्य डॉ.महेन्द्र गिरि के मार्गदर्शन में छात्र हित में किये जा रहे नवाचारों को जानकार अत्यंत प्रसन्न हुई।

यह महत्वपूर्ण मुलाकात छिन्दवाड़ा आई राज्यपाल से सर्किट हाउस में हुई। राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि उनका सार्वजनिक और राजनीतिक सफर तामिया से ही प्रारम्भ हुआ। उन्होंने बताया कि 1982 से तीन वर्ष तक वे तामिया महाविद्यालय में प्राध्यापक पद पर कार्यरत रही ।

महाविद्यालय का वह प्रारम्भिक दौर था । स्टूडेंट्स कम ही थे, किंतु उन्होंने सेवा भावना से उच्च शिक्षा के लिये वातावरण बनाने का काम किया । सुश्री उइके ने राष्ट्रीय सेवा योजना के संस्थापक डॉ.सुब्बाराव और डॉ.आई.एम.एन.गोयल की याद करते हुये बताया कि वे राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों में सक्रिय रहीं ।

।उन्होंने कहा कि तामिया से देलाखारी और बिजौरी तक रोड के किनारे जो हरियाली है, उसमें उस दौर के राष्ट्रीय सेवा योजना में उनकी बडी भूमिका रही है।

राज्यपाल सुश्री उइके ने महाविद्यालय के वर्तमान प्राचार्य डॉ.गिरि के कुशल मार्गदर्शन में महाविद्यालय द्वारा छात्रहित मे किये जा रहे विभिन्न नवाचारों, लॉकडाउन अवधि में 12 वेबीनारों का आयोजन कर प्रदेश में रिकार्ड बनाने व गूगल मीट द्वारा निरन्तर छात्र संवाद कर छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करने, समस्या के त्वरित समाधान करने, चालीस वर्षो की जानकारी को संकलित कर पत्रिका आदितरंग के प्रकाशन जैसे श्रमसाध्य कार्यो की प्रशंसा करते हुए महाविद्यालय के स्टाफ व विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ आने के लिये आमंत्रित किया।

उन्होंने गूगल मीट के माध्यम से तामिया महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि यह गर्व के साथ याद रखना कि तुम्हारे कॉलेज से प्राध्यापक की नौकरी प्रारंभ कर मैं आज राज्यपाल जैसे उच्च पद पर पहुँची हूँ। आप सब भी पूरी तन्मयता से पढ़ाई कर सफलता की नई बुलन्दी को छूकर तामिया का नाम रोशन करें। अपने तामिया महाविद्यालय की प्राध्यापक रही सुश्री उइके से रूबरू होकर छात्र-छात्राएं अभिभूत हो गए।

इस अवसर पर महाविद्यालय में राज्यपाल सुश्री उइके के साथ तामिया महाविद्यालय में रहे प्राध्यापक डॉ.एस.पी.बिनाकिया और कार्यालय सहायक श्री लोखंडे के साथ उन्होंने पुरानी स्मृतियों को साझा किया । महाविद्यालय के अन्य उपस्थित सदस्यों डॉ.मालती बनारसे, प्रो.नवीन यादव व क्रीडा अधिकारी श्री राजेन्द्र झाझोट सहित प्राचार्य ने उन्हें महाविद्यालय की बुनियादी आवश्यकताओं बाउंड्रीवाल, पीजी कक्षाओं, जीर्ण शीर्ण भवन, खेल मैदान, कंप्यूटर लैब, छात्रावास, स्टाफ क्वाटर की जरूरतों से रूबरू कराया। इस पर उन्होंने सहयोग का आश्वासन देते हुये शीघ्र तामिया आने के लिये कहा।

10
14674 views